28 JAN
Credit: Instagram
बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर अपनी नई फिल्म लवयापा के प्रमोशन में बिजी हैं. मूवी में उनके साथ जुनैद खान नजर आएंगे.
खुशी उन स्टार्स में शामिल हैं जो कॉस्मेटिक सर्जरी को लेकर वोकल रहे हैं. एक्ट्रेस ने पब्लिकली नोज जॉब और लिप फिलर्स कराने की बात कुबूली थी.
Curly Tales संग बातचीत में खुशी ने कहा- मुझे नहीं लगता ये कोई बड़ी बात है. मुझे लगता है ये जो टर्म प्लास्टिक है..लोगों को लगता है कि ये किसी के लिए सबसे बड़ा अपमान है.
मालूम हों, खुशी ने अगस्त 2024 में कॉस्मेटिक प्रोसीजर कराने की बात कुबूली थी. बताया कि उन्होंने लिप फिलर्स और नोज जॉब कराया है.
खुशी ने अपनी बॉलीवुड जर्नी के लिए कहा कि इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले लोगों की धारणा थी कि मैं कैसी हूं और कौन हूं. इसमें से ज्यादातर निगेटिव चीजें थीं.
एक्ट्रेस ने बताया वो बचपन में अटेंशन सीकर थीं. वो सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहना चाहती थीं. उनका मानना था हर किसी का फोकस बस उनपर होना चाहिए.
एक्ट्रेस ने फिल्म द आर्चीज से इंडस्ट्री में कदम रखा है. इसे ओटीटी पर रिलीज किया गया था. लवयापा उनकी दूसरी फिल्म है. ये थियेटर में आ रही है.
एक्ट्रेस वर्कलाइफ के अलावा वेदांग रैना संग अफेयर की वजह से लाइमलाइट में रहती हैं. खुशी और वेदांग को अक्सर हैंगआउट करते देखा गया है.