15 Jan 2025
Credit: Instagram
साल 2025 में बॉलीवुड के अंदर कई सारे स्टार किड्स अपना फिल्म डेब्यू करने जा रहे हैं. उनकी फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज होगीं.
वैसे तो डेब्यू लिस्ट काफी लंबी है लेकिन जिन स्टार किड्स के डेब्यू का लोगों को बेसब्री से इंतजार है वो एक्ट्रेस खुशी कपूर और राशा थड़ानी हैं.
दोनों की मां अपनी टाइम की बड़ी एक्ट्रेस रह चुकी हैं. खुशी की मां लेजेंडरी एक्ट्रेस श्रीदेवी हैं, तो वहीं राशा की मां एक्ट्रेस रवीना टंडन हैं.
खुशी की बहन जाह्नवी कपूर भी इस समय इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. खुशी इससे पहले अपना डेब्यू नेटफ्लिक्स की फिल्म 'द आर्चीज' से कर चुकी हैं.
तो वहीं राशा पहली बार अपना डेब्यू कर रही हैं. खुशी को फिलहाल अपने काम के लिए लोगों से ज्यादा तारीफ बटोरने का मौका नहीं मिल पाया है.
लेकिन राशा ने अपनी डेब्यू फिल्म के गाने 'उई अम्मा' से काफी तारीफें बटोर ली हैं. लोगों को गाने में उनके एक्सप्रेशन काफी अच्छे लगे.
राशा की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग भी खुशी से ज्यादा है. राशा के इंस्टाग्राम पर 1.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं, तो वहीं खुशी के 1.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
खुशी का फ्रेंड सर्कल काफी बड़ा है. उनकी दोस्ती अनुराग कश्यप की बेटी आलिया और सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी संग है. इसके अलावा कई बॉलीवुड स्टार किड्स से भी उनकी अच्छी दोस्ती है.
राशा की दोस्ती एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया संग भी है. कुछ समय पहले दोनों ने एक-दूसरे के साथ अपनी कई सारी फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
राशा अपना डेब्यू अजय देवगन के भांजे अमन देवगन के साथ फिल्म 'आजाद' से कर रही हैं, तो वहीं खुशी आमिर खान के बेटे जुनैद के साथ फिल्म 'लवयापा' में दिखने वाली हैं.