कपूर खानदान की बेटी ने कराई सर्जरी-बदला लुक? एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा, फैंस हैरान

17 AUG

Credit: Social Media

फिल्ममेकर बोनी कपूर की छोटी बेटी और जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर ने जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. 

खुशी ने कराई सर्जरी?

खुशी कपूर जल्द ही कई दूसरे प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं. लेकिन वो फिल्मों से ज्यादा अपने लुक्स और स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. 

अब खुशी कपूर ने एक बड़ा कंफेशन किया है. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद माना जा रहा है कि खुशी ने लिप्स और नोज सर्जरी कराई है.

दरअसल, खुशी कपूर का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो अपनी मां श्रीदेवी संग एक इवेंट में पहुंची थीं. वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया- मैं ईमानदारी से कहूंगा कि खुशी बिल्कुल वैसी ही लगती हैं जैसे बचपन में लगती थी. 

इसपर एक दूसरे @archivekhushii नाम के यूजर ने कमेंट किया- वो उस वक्त सिर्फ 12 साल की थीं. उनके ब्रेसेस भी थे. उन्होंने लिप फिलर्स भी लिए हैं. 

इस कमेंट पर खुशी ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर खुल्लम खुल्ला लिखा- लिप फिलर्स और नोज सर्जरी. हाहाहा.

खुशी के इस कमेंट के बाद लोग उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. लोगों का कहना है कि खुशी ने ईमानदारी से कुबूल किया है कि उन्होंने लिप फिलर्स लिए और नोज सर्जरी कराई है.

खुशी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही आमिर खान के बेटे जुनैद खान संग 'लव टुडे' के हिंदी रीमेक में दिखेंगी. इब्राहिम अली खान संग भी उनके फिल्म की चर्चा है.