5 फरवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड की सुपरस्टार रहीं श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर बड़े पर्दे पर अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार हैं. उनकी फिल्म 'लवयापा' इस शुक्रवार, 7 फरवरी को रिलीज हो रही है.
बॉलीवुड में करियर शुरू होने से पहले ही खुशी कपूर के लुक्स की तुलना उनकी मां श्रीदेवी और बड़ी बहन जाह्नवी कपूर से होने लगी थी. अब इस बारे में एक्ट्रेस ने बात की है.
इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत के दौरान खुशी ने बताया कि बचपन में अपने लुक्स के लिए जज होने पर उनके आत्मविश्वास को बड़ी ठेस पहुंची थीं.
खुशी कपूर ने कहा, 'ये कठोर चीज है. जब मैं छोटी थी तो मेरे लुक्स का मजाक उड़ाया जाता था. मैं अपनी मां या बहन जैसी नहीं दिखती थी. जब आप छोटे होते तो इसका असर आपके आत्मविश्वास पर पड़ता है.'
'मैंने एक तरीका का दिखने में काफी दिलचस्पी ली और मुझे नहीं लगता कि ये गलत है. खासकर तब जब मुझे पता था कि लोग इन चीजों में नुक्स निकाल रहे हैं.'
'मैं नहीं कह रही कि लोगों को ये करना चाहिए या नहीं करना चाहिए. मैंने वो 100 चीजें नहीं की हैं, जो लोग कहते हैं कि मैंने की है, लेकिन ये खुद का ख्याल रखने का तरीका है.'
खुशी ने आगे कहा, 'स्किनकेयर, फिलर्स, मुझे नहीं लगता कि इनके लिए लोगों की आलोचना होनी चाहिए. ईमानदार होना जरूरी है. आप कुछ करो या न करो, लोगों को दिक्कत होगी ही.'
'मुझे बचपन में एक तरीका का दिखने के लिए जज किया गया था, अलग-अलग नामों से पुकारा गया. और जब मैंने अपने लुक्स बदल लिए तो भी लोगों को दिक्कत थी. आपको वो करना चाहिए जो सही है.'