हीरो के प्यार में कपूर खानदान की बेटी, सीक्रेट रखेंगी अफेयर, कहा- मेरी पर्सनल लाइफ...

13 नवंबर 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर बॉलीवुड में अब अपना एक बड़ा नाम बना चुकी हैं. उनकी हाल ही में आई फिल्म 'देवरा' में लोगों ने उनके काम को काफी पसंद किया.

डेटिंग लाइफ पर बोलीं खुशी

अब जाह्नवी की बहन खुशी भी बॉलीवुड में अपना कदम रख चुकी हैं. लोगों को उनसे काफी उम्मीदें हैं. फिल्मों के अलावा खुशी की पर्सनल लाइफ भी चर्चा में रहती है.

खुशी अपनी डेब्यू मूवी 'द आर्चीज' के को-स्टार एक्टर वेदांग रैना को डेट कर रही हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी डेटिंग लाइफ से जुड़ी खबरों के बारे में बात भी की है.

एक इंटरव्यू में खुशी ने कहा, 'ये सब मेरे लिए काफी नया है और ये ऐसा नहीं है जिसपर मुझे पहले बहुत सोचना पड़ रहा हो. मैं चाहती हूं कि मैं अपने काम पर ध्यान दूं.'

'मुझे पता है जब आप लोगों की नजरों में होते हैं तो एक उत्सुकता रहती है. लेकिन आप अगर अपनी पर्सनल लाइफ को पर्सनल ही रखें तो बेहतर होता है. अपने काम पर ज्यादा ध्यान देना सबसे सही होता है.'

खुशी ने आगे बताया कि वो काम से संबंधित किससे सलाह लेती हैं. उन्होंने कहा- 'मैं पापा, जाह्नवी दीदी और अर्जुन भैया से काम के बारे में सलाह लेती हूं. उनके पास मुझसे ज्यादा सालों का अनुभव है.'

 'कभी-कभी आपको नहीं पता होता कि किस परिस्थिति में क्या करना है तो उनकी राय या सलाह हमेशा मेरे लिए मदद करती है.'

बात करें खुशी और वेदांग रैना की, तो हाल ही में खुशी ने अपना जन्मदिन मनाया था. पार्टी में वेदांग भी मौजूद थे. कपल ने साथ में फोटोज क्लिक कराई थीं.

वहीं बात करें खुशी के प्रोजेक्ट्स की तो वो जुनैद खान के साथ बहुत जल्द एक फिल्म में दिखने वाली हैं. उनकी फिल्म फरवरी 2025 में रिलीज होगी. टाइटल अभी अनाउंस नहीं किया गया है.