सही हो गई पोल्का डॉट थ्योरी, कियारा बनने वाली हैं मां, फैंस को याद आए करण जौहर

28 फरवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फैंस को खुशखबरी दी है. दोनों ने ऐलान किया है कि वो जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं.

पेरेंट्स बनने वाले हैं सिड-कियारा

कियारा और सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर क्यूट-सी व्हाइट बेबी बूटीज हाथों में पकड़े हुए फोटो शेयर की है. इसके साथ ही दोनों ने बताया कि उन्हें जिंदगी का सबसे बेहतरीन तोहफा मिल गया है.

सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ-कियारा की शेयर की ये फोटो वायरल हो गई है. दोनों की खुशखबरी सुन फैंस भी खुशी से झूम उठे हैं. इस बीच कुछ यूजर्स को पोल्का डॉट थ्योरी तो कुछ को करण जौहर की बात भी याद आ गई है.

असल में कियारा आडवाणी की प्रेग्नेंसी की अफवाह पिछले साल क्रिसमस पर उड़ी थी. इसका कारण उनका ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का डॉट ड्रेस पहनना था.

इस फोटो को देखने के बाद यूजर्स ने कयास लगाने शुरू कर दिए थे कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं. कुछ का कहना था कि अनुष्का शर्मा ने भी ऐसी ही ड्रेस पहने हुए फोटो शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था.

तब यूजर्स ने फोटो पर कमेंट किया था, 'पोल्का डॉट समझ रहे हो?' दूसरे ने लिखा था, 'क्या पोल्का डॉट थ्योरी सही है?' और अब आखिरकार कियारा ने इसे सही साबित कर दिया है.

सिद्धार्थ और कियारा की प्रेग्नेंसी पोस्ट पर कमेंट कर फैंस खुशी जता रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'बधाई हो आपको. ये बेस्ट न्यूज है.' दूसरे ने लिखा, 'बेबीज को बेबी होने वाला है, awww.'

वहीं कुछ यूजर्स को डायरेक्टर करण जौहर की बात याद आ गई. ऐसे में उन्होंने कमेंट किया, 'बच्चे कमाल के होंगे.' करण ने साल 2022 में अपने शो 'कॉफी विद करण' के दौरान ये बात कही थी.

तब सिद्धार्थ-कियारा की शादी की अफवाहें चल रही थीं. शो पर कियारा से सिद्धार्थ संग शादी को लेकर बातचीत के दौरान करण ने कहा था कि उनके बच्चे कमाल होंगे.