21 March 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उनकी एक्टिंग के दीवाने लाखों हैं और यही वजह है कि वो हर बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं.
कियारा कुछ समय पहले रामचरण की पैन इंडिया फिल्म 'गेम चेंजर' में नजर आई थीं. इसके बाद अब वो ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' में भी आने वाली हैं.
इस बीच खबर ये आई थी कि वो 'केजीएफ' फेम यश की अपकमिंग फिल्म 'टॉक्सिक' में भी नजर आने वाली हैं. अब कियारा के फिल्म में काम करने की फीस सामने आई है जिसे सुनकर हर कोई चौंक गया है.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा यश की फिल्म में काम करने के लिए 15 करोड़ रुपये ले रही हैं जिसके बाद वो इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस में से एक बन गई हैं.
फिल्म इंडस्ट्री के एक सूत्र का कहना है, 'कियारा की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. उन्हें ये फीस अपनी लगातार हिट्स के कारण मिली है. वो इसी के साथ इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेज में से एक बन गई हैं.'
कियारा से पहले दीपिका और प्रियंका इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस हैं. जहां दीपिका को नाग अश्विन की 'कल्कि' के लिए 23 करोड़ रुपये मिले थे.
वहीं कुछ समय पहले प्रियंका ने एस.एस.राजमौली की फिल्म 'एसएसएमबी 29' के लिए 30 करोड़ की फीस ली है जो किसी भी एक्ट्रेस द्वारा मांगी गई सबसे महंगी फीस है.
बात करें कियारा की पर्सनल लाइफ की, तो उन्होंने कुछ समय पहले अपने प्रेग्नेंट होने की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. वो इसी कारण से फरहान अख्तर की 'डॉन 3' से भी बाहर हो गई थीं.