19 May 2024
क्रेडिट- Getty Images
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने साल 2024 कान्स फेस्टिवल में इस बार डेब्यू किया है जो उनके लिए गर्व की बात है. एक्ट्रेस का रेड कार्पेट लुक हर ओर वायरल हो रहा है.
पर चौंकाने वाली बात ये है कि कियारा के इस लुक को फैन्स कुछ खास पसंद नहीं कर रहे हैं, क्योंकि उर्वशी और ऐश्वर्या के सामने वो थोड़ी फीकी पड़ी हैं.
कियारा ने ऑफ शोल्डर बेबी पिंक गाउन पहना था, जिसकी वेल ब्लैक वेलवेट की बनी थी. पीछे की ओर एक बड़ी सी बो टाई लगी थी जो कि पिंक कलर की थी.
इसके साथ येलो डायमंड सेट एक्ट्रेस ने कैरी किया था. हाथों में नेट के फ्लोरल डिजाइन ग्लवज पहने थे. साथ ही पिंक हीरे की अंगूठी पहनी थी.
हाई हील्स, बालों में बन के साथ कियारा ने अपने लुक को कम्प्लीट किया था. पर फैन्स के बीच इनसे ज्यादा बाकी की एक्ट्रेसेस की चर्चाएं हो रही हैं.
इसी के साथ सोशल मीडिया पर कियारा का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने आउटफिट के बारे में बताती नजर आ रही हैं. फैन्स का कहना है कि कियारा फेक एक्सेंट बनाकर बोल रही हैं.