5 मार्च 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी मां बनने वाली हैं. कुछ दिन पहले ही कियारा ने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा संग मिलकर फैंस को ये गुड न्यूज दी थी. अब एक्ट्रेस को लेकर एक और बड़ी खबर आ गई है.
फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बनी रही फिल्म 'डॉन 3' का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ कियारा आडवाणी नजर आने वाली थीं. हालांकि अब ऐसा नहीं होगा.
कियारा ने इस फिल्म को छोड़कर अपनी प्रेग्नेंसी और बेबी पर ध्यान देने का फैसला किया है. ऐसे में उन्होंने और फिल्म के मेकर्स ने आपसी सहमति से अपने रास्ते अलग कर लिये हैं.
इंडस्ट्री के सूत्र का कहना है कि कियारा अपनी जिंदगी के इस फेज को एन्जॉय करने के लिए ब्रेक लेना चाहती हैं. सूत्र ने कहा, 'वो फिलहाल टॉक्सिक और वॉर 2 का शेड्यूल खत्म कर रही हैं.'
'इसके बाद कियारा परिवार और अपने बेबी के साथ वक्त बिताने के लिए ब्रेक लेंगी. उनके इस फैसले की इज्जत मेकर्स ने भी की है. वो अब फिल्म के लिए नई हीरोइन की तलाश कर रहे हैं.'
बताया ये भी जा रहा है कि कियारा आडवाणी अपने मैटरनिटी ब्रेक के कुछ महीनों बाद दोबारा काम करने के बारे में सोच रही हैं. उनके पास 'शक्ति शालिनी' और 'धूम 4' जैसी फिल्में हैं, जो 2026 में शूट होना शुरू होंगी.