Top News: मां बनेंगी कियारा आडवाणी, नहीं टूटेगी गोविंदा-सुनीता की शादी

1 MAR

Credit: Instagram

इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी कुछ हुआ. कियारा आडवाणी ने गुडन्यूज दी. वहीं गोविंदा की मैरिड लाइफ चर्चा में रही. जानें और क्या हुआ.

टॉप एंटरटेनमेंट न्यूज

कियारा आडवाणी मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंट होने की जानकारी दी है. पोस्ट में कैप्शन में लिखा- हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा गिफ्ट जल्द आने वाला है.

बालवीर शो फेम देव जोशी ने 25 फरवरी को नेपाल में अपनी लेडी लव आरती संग सात फेरे लिए. उनकी पत्नी शोबिज इंडस्ट्री से नहीं हैं.

एक्ट्रेस और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली ने शादी रचा ली है. लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वृशांक खनाल को उन्होंने हमसफर बनाया.

गोविंदा और सुनीता की शादी टूटने की अटकलें थीं. सुनीता ने 6 महीने पहले तलाक फाइल किया था. हालांकि अब उनके बीच रिश्ते ठीक हैं.

कटरीना कैफ ने प्रयागराज में हुए महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई. कटरीना ने हाथ जोड़कर प्रार्थना भी की. दूध-फूल संगम नदी में अर्पित किए.

सोनाक्षी ने बताया कि धर्म उनके रिश्ते में कभी बड़ा फैक्टर नहीं था. ना ही किसी ने एक दूसरे को कंवर्ट होने के लिए पूछा था.

अश्लील कमेंट केस में फंसे रणवीर इलाहबादिया ने स्टेटमेंट पुलिस को रिकॉर्ड कराया. मीडया से उन्होंने दूरी बनाई. कैमरा को देख वो भाग गए थे.

फिल्म 'छावा' की नॉनस्टॉप कमाई जारी है. 15 दिनों में ये 400 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर चुकी है और जनता को इम्प्रेस कर रही है.