बेटा या बेटी, क्या चाहती हैं कियारा आडवाणी? जुड़वां बच्चों की चाहत, शादी के 2 साल बाद बनेंगी मां

2 Marc 2025

Credit: Instagram

कियारा आडवाणी जल्द ही मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को गुड न्यूज दी थी.

मां बनने वाली हैं कियारा

प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के बाद एक्ट्रेस का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें कियारा ये कहती दिख रही हैं कि वो हेल्दी बेबीज चाहती हैं.

इंटरव्यू में कियारा से पूछा गया था कि अगर वो जुड़वां बच्चों की मां बनती हैं, तो वो क्या कॉम्बिनेशन चाहेंगी? जैसे लड़का-लड़की, दोनों लड़के या फिर दोनों लड़कियां?

इस सवाल के जवाब में कियारा ने कहा था कि वो सिर्फ हेल्दी बेबीज चाहती हैं, जो भगवान मुझे दे सकता है.  

कियारा के इस जवाब पर करीना कपूर उन्हें टीज करती दिखीं थीं. करीना का कहना था कि कियारा ने बिल्कुल मिस यूनिवर्स वाला जवाब दिया है. 

बाद में फिर कियारा ने कहा था कि अगर उन्हें ट्विन्स होते हैं तो वो एक लड़का और एक लड़की चाहेंगी, क्योंकि फिर एक ही बारी में उन्हें दोनों मिल जाएंगे. 

कियारा से ये भी पूछा गया था कि अगर उन्हें बेटी होती है तो वो करीना कपूर की कौन सी क्वालिटीज उसमें चाहेंगी? इसपर कियारा ने कहा था- करीना का कॉन्फिडेंस, उनके एक्सप्रेशन्स और उनका ऑरा अपनी बेटी में चाहेंगी.

कियारा आडवाणी की बात करें तो उन्होंने साल 2023 में जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में धूमधाम से शादी की थी. शादी के 2 साल बाद कियारा और सिद्धार्थ पेरेंट क्लब में शामिल होने वाले हैं.