29 OCT 2024
Credit: Instagram
कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार किच्चा सुदीप ने हाल ही में अपनी मां सरोजा संजीव को खोया है. 20 अक्टूबर को उनका देहांत हुआ.
सुदीप मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, पर बावजूद इसके वो काम कर रहे हैं. उन्होंने अपने कमिटमेंट्स को जूझने नहीं दिया.
सुदीप को मां की खराब सेहत का तभी पता चल गया था जब वो बिग बॉस कन्नड़ की शूटिंग कर रहे थे.
खबर है कि सुदीप से कहा गया कि उनकी मां की हालत काफी खराब है उन्हें तुरंत उनके पास जाना चाहिए.
बावजूद इसके सुदीप बिग बॉस 11 को उसी एनर्जी के साथ होस्ट करते रहे. इसके बाद वो हॉस्पिटल पहुंचे. उन्होंने किसी को भनक नहीं लगने दी.
जब तक कि डायरेक्टर योगराज भट्ट ने आकर कंटेस्टेंट्स और बाकी सभी को ये नहीं बताया कि सुदीप की मां नहीं रहीं.
सुदीप की मां के निधन के बारे में सुनकर कंटेस्टेंट भी शॉक रह गए. सेट पर सभी ने मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की.
वर्कफ्रंट पर किच्चा सुदीप जल्द ही कब्जा 2 में नजर आने वाले हैं. ये कब्जा की सीक्वल होगी. बता दें, कब्जा को क्रिटिक्स और ऑडियन्स दोनों से ही अच्छे रिव्यूज नहीं मिले थे.