फ्लाइट से स्कूल जाती थीं कॉमेड‍ियन कीकू शारदा की पत्नी, वजह जानकर चौंकीं अर्चना

24 FEB 2025

Credit: Instagram

एक्टर कॉमेडियन किकू शारदा की पत्नी प्रियंका शारदा के पास कई पासपोर्ट्स हैं. लेकिन ऐसा क्यों, वो इतना कहां ट्रैवल करती हैं?

किकू की पत्नी ने किया हैरान

इसका जवाब खुद किकू और उनकी पत्नी ने अर्चना पूरन सिंह के व्लॉग में दिया, जिसे सुन सभी चौंक गए. अर्चना तो बोल पड़ीं कि ये मैं पहली बार सुन रही हूं. 

दरअसल, व्लॉग में जब परमीत सेठी ने प्रियंका की पढ़ाई के बारे में पूछा तो वो बोलीं ये बहुत लंबा सफर रहा है. फिर किकू ने पूरी स्टोरी बताई. 

किकू बोले- जब हमारी नई-नई शादी हुई थी तो मैं इसके सामने यूं ही अपना पासपोर्ट फ्लॉन्ट कर रहा था और मैंने कहा कि अपना वाला मेरे साथ में ही रख दो. 

इसने 4-5 बंडल निकाले और मेरे सामने टेबल पर रख दिए. मैंने जब पूछा कि इतने सारे पासपोर्ट्स क्यों हैं तुम्हारे पास? तब इसने बताया कि और भी 7-8 हैं जो घर पर हैं. 

यहां मैं इसे एक ही पासपोर्ट के स्टाम्प्स दिखा रहा हूं और इसके पास 12-13 हैं. मैंने पूछा कि इतने की जरूरत क्यों पड़ी? 

तब पता चला कि इसके पिता मलेशिया में जॉब करते थे, तो ये लोग सब वहीं साथ में रहते थे. तब वहां बहुत अच्छे स्कूल नहीं थे. इसलिए ये पढ़ाई के लिए रोज सिंगापुर जाती थी.

तब प्रियंका ने कहा कि हां मुझे फ्लाइट से आधा घंटा लगता था. तो मैं रोज घर से स्कूल फ्लाइट से जाती थी. किकू ने कहा कि ये सुनकर मैं भी शॉक हो गया था.

बता दें, किकू और प्रियंका की ट्रेडिशनल तरीके से अरेंज मैरिज हुई थी. धीरे-धीरे दोनों में प्यार हुआ और आज भी ये साथ बरकरार है. कपल के दो बेटे हैं.