अनंत अंबानी की रॉयल वेडिंग का होगा इंटरनेशनल प्रीमियर, किम कर्दाशियां करेंगी शूट

12 July 2024

Credit: Getty/Yogen Shah/ Insta/Reuters

मुकेश और नीता अंबानी के लाडले बेटे अनंत 12 जुलाई को दूल्हा बनेंगे. अपनी लेडीलव राधिका मर्चेंट संग वो सात फेरे लेंगे.

इंडिया पहुंचीं किम-क्लोई

इस शादी की लंबे समय से चर्चा है. देश-विदेश के नामी लोग शादी में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे हैं.

रियलिटी टीवी स्टार्स किम और क्लोई कर्दाशियां भी साल की सबसे ग्रैंड वेडिंग की गवाह बनेंगी. मुंबई पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत हुआ.

होटल में पहुंचने पर किम और क्लोई को बुके दिया गया. माथे पर तिलक लगाकर शॉल पहनाई. किम ने इंस्टा पर होटल के इंटीरियर की फोटो शेयर की है.

लेकिन क्या आप जानते हैं किम के इंडिया आने का मकसद सिर्फ अंबानी के जश्न का हिस्सा बनना नहीं है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, किम और क्लोई अपने रियलिटी शो 'द कर्दाशियंस' के लिए अंबानी वेडिंग को कैप्चर करेंगे.

सूत्रों का कहना है कि किम अपनी पूरी ग्लैम टीम को इंडिया लेकर आई हैं. इसमें उनके हेयरस्टाइलिस्ट Chris Appleton के अलावा फिल्मिंग प्रोड्यूसर्स भी शामिल हैं.

अनंत-राधिका की शादी के एक्सपीरियंस को कैप्चर किया जाएगा. किम की टीम ने शादी के लिए मुंबई आने और जाने के मोमेंट्स को भी डॉक्यूमेंट करने का प्लान किया है.

'द कर्दाशियंस' के अभी 5 सीजन हुए हैं. उम्मीद है अनंत अंबानी की शादी और उनके इंडिया विजिट को अपकमिंग छठे सीजन में दिखाया जाएगा.

'द कर्दाशियंस' अमेरिकन रियलिटी टीवी सीरीज है. जिसमें कर्दाशियन-जेनर फैमिली की पर्सनल जिंदगी पर फोकस होता है. ये Hulu ऐप पर स्ट्रीम होता है. यूथ के बीच ये शो काफी फेमस है. (इनपुट-तुषार जोशी)