अनंत अंबानी की शाही शादी में आईं अरबपति किम, सब छोड़कर ऑटो में घूम रहीं

12 जुलाई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी आज होने वाली है. इस शादी में शामिल होने के लिए हॉलीवुड सेलिब्रिटी किम कर्दाशियां अपनी बहन क्लोई कर्दाशियां संग पहुंची हैं.

किम कर्दाशियां आईं इंडिया

किम और क्लोई ने भारत आते ही अपने वक्त को एन्जॉय करना शुरू कर दिया है. दोनों बहनों का मुंबई के ताज होटल में एलिगेंट तरीके से स्वागत किया गया.

दोनों बहनों का फूलों और बांसुरी की मधुर धुन के साथ भारत में स्वागत हुआ. इसके बाद दोनों मुंबई की सैर पर निकल पड़ीं. क्लोई ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है.

क्लोई कर्दाशियां ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बहन किम के साथ ऑटो रिक्शा की सवारी करती नजर आ रही हैं.

रिक्शे की सवारी करते हुए दोनों बहनों की एक्साइटमेंट देखने लायक हैं. दोनों ही बेहद खुश हैं और अपने वक्त का भरपूर मजा उठा रही हैं.

क्लोई और किम कर्दाशियां, हॉलीवुड रियलिटी टीवी का जाना-माना चेहरा हैं. उनकी जिंदगी और परिवार पर बना शो 'द कर्दाशियांस' काफी फेमस है.

किम ने अपनी एक वीडियो भी शेयर की है, जिसमें उन्हें व्हाइट आउटफिट में देखा जा सकता है. उनके हाथ में काफी स्टाइलिश और यूनीक डिजाइन के ब्रेस्लेट हैं.

अनंत और राधिका की शादी में दोनों बहनें धूम मचाने को तैयार हैं. इस दौरान वो अपने रियलिटी शो की शूटिंग भी करेंगी. किम और क्लोई के अलावा जॉन सीना भी शादी में शामिल होने भारत आए हैं.