अरबपति हसीना ने पहनी इतनी टाइट ड्रेस, छिली पीठ, सांस लेना मुश्किल, बोलीं- मर जाऊंगी

10 MARCH

Credit: Reuters/AP

रियलिटी स्टार किम कर्दाशियां का 2024 मेट गाला लुक विजुअल मास्टरपीस था. लेकिन ग्लैमरस लुक के पीछे का सच काफी दर्दनाक रहा.

जब घायल हुईं किम

द कर्दाशियंस के एक एपिसोड में किम ने बताया कैसे सिल्वर कॉर्सेट ड्रेस की वजह से उनकी पीठ पर इंजरी हुई थी. किम ने चोट के निशान भी दिखाए हैं.

किम ने मेट गाला 2024 में फ्रेंच लग्जरी फैशन हाउस मेसन मार्जिएला का कस्टम कॉर्सेट पहना था. इसे जॉन गैलियानो ने डिजाइन किया था.

सिल्वर ब्रोकेड कॉर्सेट को मैटलिक स्कर्ट के साथ किम ने पहना. जिस पर फ्लोरल, पर्ल की सजावट थी. किम ने ग्रे कार्डिगन के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया.

किम ने रेड कारपेट पर फैशन का जलवा दिखाया. बाद में किम ने बताया कि वो इस आउटफिट में बिल्कुल भी कंफर्टेबल नहीं थीं.

उनकी ड्रेस इतनी टाइट थी कि उनकी पीठ छिल गई थीं. किम को ये आउटफिट उतारते वक्त भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. क्योंकि उन्हें क्लॉस्ट्रोफोबिया की शिकायत है.

 ड्रेस टाइट होने की वजह से उन्हें लगा वो सांस नहीं ले पा रही हैं. अपने एक बयान में किम ने बताया था जैसे जैसे ड्रेस उतारने की कोशिश नाकाम हो रही थी, उनकी बेचैन बढ़ रही थीं. Credit- Matías Trossero Insta

 उन्होंने कहा था- इसे अभी नहीं उतारा तो मैं मर जाऊंगी. आखिर में जब ड्रेस उतरी तो उनकी पीठ छिल चुकी थी. बॉडी पर गहरे नील के निशान थे. Credit- Matías Trossero Insta

इसे पहले वो इतनी अनकंफर्टेबल कभी नहीं हुई थीं. हालांकि इंजरी के बाद भी किम को ये आउटफिट पहनने का कोई पछतावा नहीं है.