गणेश की मूर्ति को बनाया प्रॉप, फिर खिंचाई फोटो, किम पर बरसे यूजर्स- बस पैसों से मतलब...

16 July 2024

Credit: @kimkardashian

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में कर्दाशियां सिस्टर्स ने ग्लैमर का तड़का लगाया. ट्रैडिशनल आउटफिट्स को दोनों बहनों ने मॉर्डन टच के साथ वियर किया.

ट्रोल हुईं किम

शाही शादी अटेंड करने के बाद किम विदेश लौट चुकी हैं. वो इंस्टा पर अंबानी के जश्न की तस्वीरें शेयर कर रही हैं.

सोमवार को किम ने इंस्टा पर अनंत-राधिका के शुभ आशीर्वाद सेरेमनी से अपनी फोटोज शेयर कीं. व्हाइट एंड गोल्डन लहंगा, नथ, मांग टीका, नेकलेस में वो स्टनिंग लगीं.

डायमंड ज्वैलरी ने उनके लुक को हाइलाइट किया. लेकिन किम अपनी एक फोटो पर ट्रोल हो रही हैं.

एक तस्वीर में वो भगवान गणेश की मूर्ति के साथ पोज दे रही हैं. मूर्ति को प्रॉप की तरह यूज कर उसके साथ पोज दिया है.

बस ये फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आई, लोग उनकी आलोचना करने लगे. एक ने लिखा- क्या कोई इन्हें बताएगा ये हमारे भगवान की मूर्ति है.

एक यूजर ने लिखा- नीता अंबानी को अपने मेहमानों के एजुकेट करना चाहिए. कईयों ने शिकायत करते हुए कहा कि किम को इंडियन ऑडियंस की चिंता नहीं है. उन्हें बस पैसों से मतलब है.

लोगों ने इसे इंडियन कल्चर का अपमान बताया. सोशल मीडिया पर मामला गरमाता देख किम ने तुरंत इस फोटो को प्रोफाइल से डिलीट किया.

यूजर्स का मानना है फोटो डिलीट कर किम ने अच्छा फैसला लिया. वरना मामला और भी ज्यादा बिगड़ सकता था.