14 July 2024
Credit: Social Media
अंबानी परिवार के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी शादी के बंधन में बंध चुके हैं. अनंत ने 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट संग सात फेरे लेकर उन्हें अपना बनाया.
शादी के बाद 13 जुलाई को अनंत-राधिका की 'शुभ आशीर्वाद' सेरेमनी रखी गई. दोनों ही फंक्शन में देश-विदेश की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की.
अंबानी परिवार के जश्न में बॉलीवुड सितारों के साथ हॉलीवुड स्टार किम कर्दाशियां ने भी अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिए.
अनंत-राधिका की शादी में किम भारतीय संस्कृति को खूब एन्जॉय करती नजर आईं. उन्होंने बी-टाउन के सितारों संग भी खास पल बिताए.
अब किम कर्दाशियां ने बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय बच्चन संग एक खास फोटो शेयर की है.
तस्वीर में किम बॉलीवुड की डीवा ऐश्वर्या राय बच्चन संग सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. ऐश्वर्या संग तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- Queen.
अनंत-राधिका के शुभ आशीर्वाद इवेंट में अब्दू रोजिक भी हॉलीवुड स्टार किम कर्दाशियां संग फैन मोमेंट शेयर करते नजर आए. किम संग अब्दू की तस्वीर वायरल हो रही है.
बॉलीवुड के एनर्जेटिक किंग रणवीर सिंह ने भी किम संग खास मुलाकात की. दोनों की तस्वीर भी इंटरनेट पर छाई हुई है. दोनों को एक फ्रेम में देखकर फैंस भी खुश हो गए हैं.
कहना पड़ेगा अंबानी परिवार के जश्न में बॉलीवुड और हॉलीवुड सितारों की मुलाकात शानदार रही.