अंबानी के जश्न में दिखा किम का ग्लैमर, लेकिन दुपट्टा लपेटकर पहुंचीं मंदिर, किया ये काम

17 July 2024

Credit: Social Media

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में हॉलीवुड स्टार किम कर्दाशियां और उनकी बहन क्लोई कर्दाशियां ने अपने देसी लुक से खूब चर्चा बटोरी.

विदेशी स्टार का देसी अंदाज

अनंत-राधिका की शादी और शुभ आशीर्वाद सेरेमनी अटेंड करने के बाद किम और क्लोई ने मुंबई की भी सैर की.

किम कर्दाशियां इंडिया आकर भारतीय संस्कृति में डूबी दिखाई दीं. किम बहन संग मुंबई के इस्कॉन मंदिर भी दर्शन करने पहुंचीं

इस्कॉन मंदिर से किम कर्दाशियां की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. फोटो में वो पूरी तरह से श्रद्धा और भक्ति में लीन नजर आईं.

किम और क्लोई कर्दाशियां ने मंदिर में मासूम बच्चों को खाना भी खिलाया. वो अपने हाथों से बच्चों को खाना परोसती नजर आ रही हैं. 

अपने बोल्ड फैशन के लिए मशहूर किम और क्लोई मंदिर परिसर में फुल लेंथ की ड्रेस पहने दिखाई दीं. ड्रेस संग दोनों बहनों ने दुपट्टा भी कैरी किया. 

विदेशी हसीनाओं को भारतीय संस्कृति में डूबा देख फैंस का दिल खुश हो गया है. फैंस किम और क्लोई पर प्यार लुटा रहे हैं.