24 Sep 2024
Credit: AFP
पेरिस ओलंपिक 2024 में साउथ कोरियाई पिस्टल शूटर किम येजी का भौकाल, सोशल मीडिया पर बड़ा वायरल हुआ था. अब उन्हें एक्टिंग का भी बड़ा मौका मिल गया है.
Credit: Reuters
32 साल की किम ने इसी साल हुआ पेरिस ओलंपिक में, 10 मीटर एयर पिस्टल के वुमंस इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था.
Credit: AFP
शूटिंग कॉम्पिटीशन के दौरान अपने स्वैग और कूल बॉडी लैंग्वेज के लिए किम को बहुत चर्चा मिली थी और उनका एक छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.
Credit: Instagram
किम के वायरल ने उन्हें सोशल मीडिया पर अलग ही स्टारडम दिलाया. अब किम के हिस्से रियल स्टारडम वाला मैटेरियल आ गया है और उन्हें एक्टिंग ऑफर मिल गया है.
Credit: Reuters
AFP के अनुसार, वो एक शॉर्ट सीरीज 'क्रश' में एक किलर का रोल करने वाली हैं. ये शॉर्ट सीरीज ग्लोबल फिल्म प्रोजेक्ट 'एशिया' से जुड़ी है. और इंडियन एक्ट्रेस अनुष्का सेन भी इसका हिस्सा होंगी.
Credit: AFP
प्रोजेक्ट से जुड़ी कंपनी के एक स्पोक्सपर्सन ने कहा कि वो 'किलर जोड़ी के रूप में किम येजी और अनुष्का सेन के ट्रांसफॉर्मेशन की पोटेंशियल सिनर्जी' के लिए बहुत एक्साइटेड हैं.
Credit: Anushka Sen Official/ Reuters
रिपोर्ट में बताया गया कि किम ने ओलंपिक मेडल जीतने के बाद, अपनी एक्स्ट्रा-करिकुलर एक्टिविटीज मैनेज करने के लिए अगस्त में एक साउथ कोरियाई टैलेंट एजेंसी को साइन किया था.
Credit: Reuters
वो पहले लुई विटॉन के लिए एक मैगजीन फोटोशूट में भी नजर आ चुकी हैं.
Credit: AFP