India Today Archive 15Aamir Kiran7

आमिर संग शादी का नहीं था इरादा, लिव इन में थे खुश, किरण बोलीं- परिवार के प्रेशर में...

AT SVG latest 1

23 मई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम/इंडिया टुडे

India Today Archive Kiran Rao NCG0774

डायरेक्टर किरण राव अपनी फिल्म 'लापता लडीज' के लिए खूब तारीफें बटोर रही हैं. इस बीच उन्होंने आमिर खान संग शादी और तलाक पर बात की है.

किरण ने शादी पर की बात

India Today Archive large aamir khan junaid and kiran rao at the screening of documentary image 88005500 20190122 085

किरण ने एक इंटरव्यू में बताया कि आमिर और उनका शादी करने का फैसला परिवार के प्रेशर करने की वजह से लिया गया था. उन्होंने अपने तलाक पर भी बात की.

India Today Archive large kiran rao and aamir khan at the screening of documentary rubaru image 88005500 20190122 080

शी द पीपल टीवी के यूट्यूब चैनल से बातचीत में किरण से पूछा गया क्या शादी के पीछे की सोच को बदले जाने की जरूरत है? इसपर किरण ने कहा कि उन्हें हमेशा से ऐसा लगता है.

India Today Archive jaane tu premier12

उन्होंने कहा, 'आमिर और मैं शादी से पहले एक साल तक साथ रहे थे. असल मे हमने शादी पेरेंट्स के कहने पर की थी. उस वक्त हमें पता था कि ये अच्छी चीज है, अगर हम शादी में होते हुए भी अलग-अलग इंसान के रूप में रह सकें.'

kiran rao aamir khan

शादी के बाद महिलाओं पर आने वाले जिम्मेदारी को लेकर किरण राव ने कहा, 'औरत पर बहुत सारी जिम्मेदारियां होती है, घर चलाने की, परिवार को साथ रखने की.'

salman aamir kiran

'यहां तक कि उनसे उम्मीद की जाती है कि वो अपने सास-ससुर से जुड़ी रहे. उनसे उम्मीद की जाती है कि वो पति के परिवार की सहेली बन जाए. बहुत जिम्मेदारियां हैं और मुझे लगता है इसपर बात होनी चाहिए.'

salman aamir kiran

किरण राव और आमिर खान की शादी 2005 में हुई थी. इसके 16 साल बाद 2021 में दोनों का तलाक हो गया. किरण ने बताया कि तलाक का फैसला लेने में उन्होंने अपना 'स्वीट टाइम' लिया था.

India Today Archive large indian actor aamir khan poses for a photograph along with kiran rao image 88005500 20190311 141

उन्होंने कहा, 'मैंने इसमें अपना पूरा टाइम लिया, तो मुझे इसकी चिंता नहीं हुई. आमिर और मेरा रिश्ता बहुत स्ट्रॉन्ग है. हमारा एक दूसरे के लिए इज्जत और प्यार बदला नहीं है.'

India Today Archive large aamir khan with kiran rao celebrates his birthday in image 88005500 20190314 143

'इसलिए मुझे इस बात की चिंता नहीं थी. मुझे पता था मुझे अपना स्पेस चाहिए. मैं स्वतंत्र होकर रहना चाहती थी, अपने आप में बढ़ना चाहती थी और आमिर ने इस बात को समझा और मुझे सपोर्ट किया.'

आमिर और किरण राव का एक बेटा है, जिसका नाम आजाद राव खान है. तलाक के बाद भी आमिर और किरण अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों को आज भी साथ देखा जाता है.

aamir khan kiran rao

aamir khan kiran rao