23 मई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम/इंडिया टुडे
डायरेक्टर किरण राव अपनी फिल्म 'लापता लडीज' के लिए खूब तारीफें बटोर रही हैं. इस बीच उन्होंने आमिर खान संग शादी और तलाक पर बात की है.
किरण ने एक इंटरव्यू में बताया कि आमिर और उनका शादी करने का फैसला परिवार के प्रेशर करने की वजह से लिया गया था. उन्होंने अपने तलाक पर भी बात की.
शी द पीपल टीवी के यूट्यूब चैनल से बातचीत में किरण से पूछा गया क्या शादी के पीछे की सोच को बदले जाने की जरूरत है? इसपर किरण ने कहा कि उन्हें हमेशा से ऐसा लगता है.
उन्होंने कहा, 'आमिर और मैं शादी से पहले एक साल तक साथ रहे थे. असल मे हमने शादी पेरेंट्स के कहने पर की थी. उस वक्त हमें पता था कि ये अच्छी चीज है, अगर हम शादी में होते हुए भी अलग-अलग इंसान के रूप में रह सकें.'
शादी के बाद महिलाओं पर आने वाले जिम्मेदारी को लेकर किरण राव ने कहा, 'औरत पर बहुत सारी जिम्मेदारियां होती है, घर चलाने की, परिवार को साथ रखने की.'
'यहां तक कि उनसे उम्मीद की जाती है कि वो अपने सास-ससुर से जुड़ी रहे. उनसे उम्मीद की जाती है कि वो पति के परिवार की सहेली बन जाए. बहुत जिम्मेदारियां हैं और मुझे लगता है इसपर बात होनी चाहिए.'
किरण राव और आमिर खान की शादी 2005 में हुई थी. इसके 16 साल बाद 2021 में दोनों का तलाक हो गया. किरण ने बताया कि तलाक का फैसला लेने में उन्होंने अपना 'स्वीट टाइम' लिया था.
उन्होंने कहा, 'मैंने इसमें अपना पूरा टाइम लिया, तो मुझे इसकी चिंता नहीं हुई. आमिर और मेरा रिश्ता बहुत स्ट्रॉन्ग है. हमारा एक दूसरे के लिए इज्जत और प्यार बदला नहीं है.'
'इसलिए मुझे इस बात की चिंता नहीं थी. मुझे पता था मुझे अपना स्पेस चाहिए. मैं स्वतंत्र होकर रहना चाहती थी, अपने आप में बढ़ना चाहती थी और आमिर ने इस बात को समझा और मुझे सपोर्ट किया.'
आमिर और किरण राव का एक बेटा है, जिसका नाम आजाद राव खान है. तलाक के बाद भी आमिर और किरण अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों को आज भी साथ देखा जाता है.
aamir khan kiran rao
aamir khan kiran rao