सेट पर आमिर को 'टॉर्चर' करती थीं एक्स वाइफ किरण, एक्टर की इस बात से बदला बर्ताव

11 जनवरी 2025

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

आमिर खान और उनकी एक्स वाइफ किरण राव ने साल 2010 में आई फिल्म 'धोबी घाट' में साथ काम किया था. अब अपने नए इंटरव्यू में डायरेक्टर ने अपना एक्सपीरिएंस शेयर किया.

किरण ने किया आमिर को टॉर्चर

फिल्मफेयर से बातचीत के दौरान किरण ने बताया कि फिल्म 'धोबी घाट' की शूटिंग के दौरान उन्होंने आमिर खान को काफी 'टॉर्चर' किया था. बाद में आमिर ने उनके बर्ताव को लेकर उन्हें एक सलाह दी थी.

किरण ने कहा, 'वो छोटे बजट की फिल्म थी. माइक्रो बजट की. और पैनिक फैला हुआ था कि मैं वो नहीं कर पाऊंगी, जो चाहती हूं.' किरण ने आगे बताया कि वो आमिर पर चिल्ला दिया करती थीं.

उन्होंने बताया, 'मैं सभी के साथ धैर्य रखती थी, लेकिन आमिर पर चिल्ला देती थी. वो मेरे पति थे.' हालांकि किरण के इस बर्ताव के बाद आमिर ने उन्हें शूटिंग के पहले दिन सलाह दी थी.

किरण ने कहा, 'आमिर ने मुझसे कहा मैं सेट पर तुम्हारा पति या प्रोड्यूसर नहीं हूं. मुझे दूसरे एक्टर्स की तरह ट्रीट करो और चीजों को आराम से समझाओ.'

आमिर खान की इस बात के बाद किरण राव ने अपनी गलती मानी और उनसे माफी मांगी थी. इसके बाद उन्होंने अपने बर्ताव में सुधार किया और फिल्म बनाई.

आमिर खान ने किरण राव से साल 2005 में शादी की थी. 2021 में कपल अलग हुआ. दोनों अभी भी साथ वक्त बिताते हैं और मिलकर बेटे आजाद की परवरिश कर रहे हैं.