18 SEPT
Credit: Instagram
एक्ट्रेस किरण खेर लंबे समय से कैंसर से जूझ रही हैं. हालांकि वो लगातार ट्रीटमेंट ले रही हैं और अब उनकी सेहत में बहुत हद तक सुधार है.
लेकिन 72 की उम्र में भी किरण बेहद हिम्मती हैं, उन्होंने इसके ट्रीटमेंट के दौरान अपना काम नहीं रोका. वो चंडीगढ़ से मुंबई लगातार कार से ट्रैवल करती थीं.
किरण इंडियाज गॉट टैलेंट के हर सीजन की जज रही हैं. इसी दौरान उन्हें कैंसर का पता चला, लेकिन वो बिना रुके शूट करती रहीं.
किरण ने शोशा से बातचीत में बताया कि ये डर ना हर इंसान को लगता है कि मुझे ये तो नहीं हो जाएगा, लेकिन जब होता है तो आपके पास उसे एक्सेप्ट करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं होता है.
किरण ये बताते हुए इमोशनल भी हो गईं कि बीमारी से ज्यादा खतरनाक इलाज है. क्योंकि दवाइयां हैं, उसके साइड इफेक्ट्स हैं. शुरुआत के जो 6-8 महीने होते है वो बहुत मुश्किल होते हैं.
लेकिन भगवान आपकी मदद करता है. मैंने इस बीच दो चुनाव भी लड़े हैं. मैंने अपनी हर रैली में कहा है ये मेरी लड़ाई नहीं है. मैं नहीं लड़ती, भगवान लड़ता है.
हम हर चीज में अपने आपको जरूरी समझते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है, करने वाला सब कर रहा है. मैं मेजर ट्रीटमेंट से गुजर रही थी तब भी मैंने शूट किया. सेट पर जाती थी.
मुझे तो मजा आता था. मैंने इंडियाज गॉट टैलेंट का एक भी सीजन मिस नहीं किया. वो भी किसी के बच्चे हैं, जो इतनी ऊंची ऊंची जगह से कूदते हैं, जान निकल जाती है देख कर. डर लगता है.
मेकर्स तो कहते हैं जब तक मैं बूढ़ी नहीं होती करवाते रहेंगे मुझसे जज, तो ठीक है. अच्छा लगता है मुझे कि गांव के बच्चे जिनके सपने हैं उन्हें मंच मिलता है, जिंदगी में एक मुकाम मिलता है.