13 March 2024
Credit: Social Media
मलाइका अरोड़ा 50 की उम्र में भी अपने सिजलिंग फैशन सेंस और स्टाइल स्टेटमेंट से फैंस को क्रेजी कर देती हैं. एक्ट्रेस के ग्लैमरस लुक्स चर्चा में रहते हैं.
लेकिन मलाइका को रिवीलिंग ड्रेस में देखकर एक बार दिग्गज एक्ट्रेस किरण खेर उन्हें भरी महफिल में खरी-खोटी बातें सुना दी थीं.
दरअसल, करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' से मलाइका अरोड़ा और किरण खेर का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.
162873696_928736052162498_5324692855732611223_n 1
162873696_928736052162498_5324692855732611223_n 1
मलाइका, किरण खेर के साथ करण के शो में गेस्ट बनकर पहुंची थीं. इस दौरान मलाइका ने थाई हाई स्लिट ड्रेस पहनी थी, जिसमें उन्हें काफी ठंड लग रही थी.
मलाइका के सर्दी लगने की शिकायत करने पर किरण खेर बीच शो में ही उनपर भड़क गई थीं और फिर उन्होंने मलाइका को सबके सामने डांट दिया था.
किरण खेर ने मलाइका से कहा था- मलाइका खुद को थोड़ा कवर करके बैठेगी तो ठंड कम लगेगी. 2-2 मिनट में तो टांगें फ्लॉन्ट कर रही हो और फिर कहती हो ठंड लग रही है.
ड्रेस की इतनी बड़ी दुम लटकाई हुई है उसे ऊपर ही कर लो. किरण खेर की बात पर मलाइका ने जवाब दिया था- टांगें हैं तो दिखाऊंगी ही.
इसपर किरण बोलीं- फिर बोलती हो ठंड लग रही है...ठंड लग रही है..कुछ तो पहना नहीं है तो ठंड तो लगेगी ही. किरण खेर जिस तरह शो में सबके सामने मलाइका को बातें सुनाती हैं वो देखकर करण जौहर शॉक्ड रह जाते हैं. करण की हंसी नहीं रुकती.
वायरल वीडियो पर फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं और किरण खेर के बेबाक अंदाज पर फिदा हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- किरण खेर बिल्कुल मम्मियों की तरह बात कर रही हैं. उनका अंदाज काफी मजेदार है.
दूसरे ने लिखा- किरण जी ने इतनी आसानी से मलाइका से वो सब कुछ कह दिया, जो बहुत लोग कहना चाहते हैं, लेकिन कह नहीं पाते. आपका क्या कहना है?