275863640 129874426255985 1645416373510648180 n

'हर 2 मिनट में टांगें दिखा रही हो...', जब मलाइका को किरण खेर ने डांटा, करण जौहर हैरान

AT SVG latest 1

13 March 2024

Credit: Social Media

430414212 1578224442964265 2819954678681889476 n

मलाइका अरोड़ा 50 की उम्र में भी अपने सिजलिंग फैशन सेंस और स्टाइल स्टेटमेंट से फैंस को क्रेजी कर देती हैं. एक्ट्रेस के ग्लैमरस लुक्स चर्चा में रहते हैं.

मलाइका पर क्यों भड़कीं किरण खेर?

malaika 7

लेकिन मलाइका को रिवीलिंग ड्रेस में देखकर एक बार दिग्गज एक्ट्रेस किरण खेर उन्हें भरी महफिल में खरी-खोटी बातें सुना दी थीं. 

दरअसल, करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' से मलाइका अरोड़ा और किरण खेर का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. 

162873696_928736052162498_5324692855732611223_n 1

162873696_928736052162498_5324692855732611223_n 1

malaika 13

मलाइका, किरण खेर के साथ करण के शो में गेस्ट बनकर पहुंची थीं. इस दौरान मलाइका ने थाई हाई स्लिट ड्रेस पहनी थी,  जिसमें उन्हें काफी ठंड लग रही थी. 

malaika 12

मलाइका के सर्दी लगने की शिकायत करने पर किरण खेर बीच शो में ही उनपर भड़क गई थीं और फिर उन्होंने मलाइका को सबके सामने डांट दिया था.

328846745 4890665564392071 8505884434127528809 n 1

किरण खेर ने मलाइका से कहा था- मलाइका खुद को थोड़ा कवर करके बैठेगी तो ठंड कम लगेगी. 2-2 मिनट में तो टांगें फ्लॉन्ट कर रही हो और फिर कहती हो ठंड लग रही है. 

malaika arora 7

ड्रेस की इतनी बड़ी दुम लटकाई हुई है उसे ऊपर ही कर लो. किरण खेर की बात पर मलाइका ने जवाब दिया था- टांगें हैं तो दिखाऊंगी ही. 

403738082 323277520482848 6618831818155791147 n 1

इसपर किरण बोलीं- फिर बोलती हो ठंड लग रही है...ठंड लग रही है..कुछ तो पहना नहीं है तो ठंड तो लगेगी ही. किरण खेर जिस तरह शो में सबके सामने मलाइका को बातें सुनाती हैं वो देखकर करण जौहर शॉक्ड रह जाते हैं. करण की हंसी नहीं रुकती. 

419284442 757830942342607 7716372706221419211 n

वायरल वीडियो पर फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं और किरण खेर के बेबाक अंदाज पर फिदा हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- किरण खेर बिल्कुल मम्मियों की तरह बात कर रही हैं. उनका अंदाज काफी मजेदार है. 

malaika 14

दूसरे ने लिखा- किरण जी ने इतनी आसानी से मलाइका से वो सब कुछ कह दिया, जो बहुत लोग कहना चाहते हैं, लेकिन कह नहीं पाते. आपका क्या कहना है?