40 की उम्र में अचानक किया कंसीव, इमोशनल हुई एक्ट्रेस, बोली- 2 महीने से...

31 Aug 2024

Credit: Kishwer Merchant

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट आजकल पर्दे से भले ही दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया पर अपने फैन्स का मन लगाकर रखती हैं.

एक्ट्रेस ने किया कंसीव

पर्सनल लाइफ अपडेट्स देती नजर आती हैं. हाल ही में किश्वर, देबीना बनर्जी शो में आईं, जहां उन्होंने बताया कि 40 की उम्र में वो कैसे मां बनीं. 

किश्वर ने कहा- मैं जानती हूं कि 40 की उम्र में अचानक मां बनना हर किसी के लिए आसान नहीं, लेकिन जब मैंने कंसीव किया तो अचानक ही कर लिया था. 

"2 महीने मुझे थोड़ी कमजोरी रही. मैं बहुत ज्यादा खा रही थी और मुजे पता ही नहीं था कि मैं प्रेग्नेंट हूं. न ही मुझे समझ आ रहा था."

"एक दिन मैंने सुयाश को कहा कि तुम प्रेग्नेंसी स्ट्रिप लेकर आना. वो लेकर आया. मैंने टेस्ट किया और रिजल्ट पॉजिटिव आया. मझे समज ही नहीं आ रहा ता कि सुयाश को मैं ये बात कैसे बताऊं."

"मैं शॉक्ड थी. नहीं पता ये सब कब हुआ. फिर हम डॉक्टर के पास गए. मुझे पता लगा कि 2 महीने हो गए हैं मुझे प्रेग्नेंट हुए. मेरा पहला रिएक्शन डरा देने वाला था."

"उस समय कोविड चल रहा था. बहुत सारी चीजें अचानक मेरे दिमाग में आईं. पर फिर खुद को समझाया. अगली सुबह खुशी मनाई. शादी के 6 साल बाद मैंने कंसीव किया था."

"हम पहले से ही पेट के पेरेंट्स थे. एक हफ्ता पहले ही मुझे मां ने कहा कि बेटा बच्चा करने के बारे में सोचो. मैंने उन्हें कहा, हम पहले से ही पेरेंट्स बने हुए हैं. फिर प्रेग्नेंसी की बात पता चली तो खुशी हुई."