30 Aug 2024
Credit: Kishwer Merchant
एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट भले ही स्क्रीन से दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव नजर आती हैं. 40 की उम्र में ये मां बनीं और मदरहुड पीरियड एन्जॉय कर रही हैं.
किश्वर की पर्सनल लाइफ की अगर बात करें तो इन्होंने 8 साल छोटे एक्टर सुयाश राय से शादी की थी. सुयाश की मां इस रिश्ते के खिलाफ थीं. उन्हें इससे दिक्कत थी.
इसपर किश्वर ने देबीना बनर्जी शो में कहा- मैं एक मुस्लिम हूं और मैंने हिंदू लड़के से शादी की है. हम दोनों के रिश्ते में धर्म कभी दीवार नहीं बना.
"सुयाश की बहन ने एक मु्स्लिम लड़के से शादी की हुई है. पर मेरे और सुयाश के बीच उम्र एक मसीबत बनी थी. पर आज मैं इसका महत्व समझती हूं."
"अगर मेरा बेटा आगे भविष्य में मुझे आकर बोलेगा कि मैं अपने से बड़ी लड़की से शादी करना चाहता हूं तो मैं भी इसी तरह रिएक्ट करूंगी, जैसे सुयाश की मम्मी ने किया था."
"मेरे लिए मुश्किल था, क्योंकि मैं सुयाश से बड़ी थी. वो भी 8 साल. वो थोड़ा सा सुयाश की मम्मी की तरफ से हम लोगों को लगा था, पर फिर वो भी मान गई थीं."
"अब शादी हो चुकी है. हम दोनों बहुत खुश हैं और उम्र हमारे बीच अब दीवार नहीं. हम दोनों एक-दूसरे को बहुत प्यार करते हैं."