XL से M साइज में आई एक्ट्रेस, मुश्किल से घटाया वजन, ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके फैन्स

8 Aug 2024

Credit: Kishwer Merchant

'डियर इश्क', 'कैसी ये यारियां' से घर-घर में पॉपुलर हुईं किश्वर मर्चेंट टोन्ड बॉडी को वापस पाने में जुटी हैं. एक्ट्रेस अक्सर ही अपने वर्कआइट के वीडियो शेयर करती नजर आती हैं.

किश्वर का ट्रांसफॉर्मेशन

साल 2021 अगस्त में किश्वर ने पति सुयाश संग बेबी बॉय का स्वागत किया था. बेटा निरवैर 3 साल का होने वाला है. किश्वर, वजन कम करने की कोशिश में लगी हुई हैं.

किश्वर काफी पतली थीं. टोन्ड बॉडी थी, लेकिन प्रेग्नेंसी के दौरान एक्ट्रेस ने काफी वजन बढ़ा लिया था. डिलीवरी के बाद ये पोस्टपार्टम डिप्रेशन में गईं.

बच्चे की परवरिश पर ध्यान देने के चलते अपनी बॉडी का कुछ खास ख्याल नहीं रख पाईं. पर पिछले एक साल से किश्वर वर्कआउट कर रही हैं और डायट का भी ध्यान रख रही हैं. 

डिलीवरी के बाद किश्वर एक्सएल साइज कपड़ों में पहनती थीं. अब वो मीडियम साइज के कपड़े पहनती हैं, ऐसा किश्वर ने एक इंटरव्यू में बताया था. कुछ हद तक बिकिनी बॉडी वापस पा चुकी हैं.

हालांकि, किश्वर ने ये तो रिवील नहीं किया है कि आखिर उन्होंने एक साल में कितना वजन कम किया, लेकिन टोन्ड बॉडी को देखकर लगता जरूर है कि वो 10-12 किलो से ज्यादा ही वजन कम कर चुकी हैं. 

फैन्स भी किश्वर के इस ट्रांसफॉर्मेशन को देख काफी इम्प्रेस नजर आ रहे हैं. हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. किश्वर भी बहुत खुश हैं.