बेटे को सिखाया सलाम करना, ट्रोल हुईं एक्ट्रेस, बोलीं- गले में रुद्राक्ष की माला नहीं देखी

14 Jun 2024

Credit: Instagram

टेलीविजन एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट इन दिनों छोटे पर्दे से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं.

 ट्रोल हुईं किश्वर मर्चेंट

एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर लगातार कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने 4 साल के बेटे का वीडियो पोस्ट किया.

इस वीडियो में उनका बेटा गले में रुद्राक्ष की माला और सिर पर ‘स्कल कैप’ पहने दिख रहा है. वहीं सुयश राय बेटे को अस्सलाम वालेकुम करना सीखा रहे हैं. 

किश्वर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि इसका धर्म सिर्फ इंसानियत है. एक्ट्रेस ने जैसा ही बेटे का वीडियो शेयर किया लोग कपल को ट्रोल करने लगे.

एक ने लिखा- मां-बाप हिंदू हैं, लेकिन बेटा मुस्लिम बनेगा. दूसरे ने लिखा कि भाई पूरी तरह ही मुस्लिम बना दो. किसी ने लिखा कि बच्चे को हनुमान चालीसा और जय श्रीराम बोलना भी सीखाओ. 

ट्रोलिंग का जवाब देते हुए किश्वर ने कहा कि सबको टोपी दिख रही है, लेकिन किसी को गले में पड़ी रुद्राक्ष माला नहीं. वहीं सुयश ने कहा कि हमें पता ही कि हमें अपने बच्चे को कैसे बड़ा करना है. 

सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल होने के बाद किश्वर ने इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो शेयर किया. इसमें वो बेटे को गुरुद्वारे और मंदिर दोनों में पूजा करना सीखा रही हैं. 

कपल का कहना है कि वो अपने बेटे को हर धर्म की नॉलेज देना चाहते हैं. वर्कफ्रंट की बात करें, तो हाल ही में सुयश राय का गाना कुछ यादें रिलीज हुआ है. 

उनके गाने को फैन्स का खूब प्यार मिल रहा है. वहीं किश्वर मर्चेंट को टीवी पर 'शक्तिमान', 'कुटुंब', 'कसौटी जिंदगी की' और 'प्यार का घर' जैसे शोज के लिए जाना जाता है.

सुयश और किश्वर 2016 में शादी के बंधने में बंधे थे. शादी के पांच साल बाद 2021 में कपल ने बेटे निर्वैर का वेलकम किया.