कहां है TV का ये हैंडसम मुंडा? देश छोड़ विदेश में बसाई दुनिया, 19 साल में इतना बदला लुक

21 DEC 2024

Credit: Instagram

क्या आपको टीवी शो 'काव्यांजलि' में काव्य का किरदार निभाने वाले एक्टर रक्षक साहनी याद हैं? साल 2005 में आए शो 'काव्यांजलि' से रक्षक घर-घर में फेमस हो गए थे. 

कहां है टीवी का ये हीरो

हालांकि, रक्षक साहनी ने कुछ ही समय में शो छोड़ दिया था फिर एजाज खान ने उनकी जगह ली थी. रक्षक लंबे समय से स्क्रीन से दूर हैं. फैंस उन्हें आज भी याद करते हैं. आइए जानते हैं वो अब कहां हैं और क्या कर रहे हैं?

रक्षक के इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक, वो एक्टर होने के साथ प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, राइटर और कॉमेडियन भी हैं. 

उन्होंने इंस्टा बायो में लिखा है कि वो एक अमेरिकन कॉमेडी क्लब का हिस्सा हैं, जिसके लिए वो लिखते हैं. 

आपको जानकर हैरानी होगी कि रक्षक अब इंडिया में नहीं बल्कि यूएस में रहते हैं. वो वहीं बस गए हैं. 

एक्टर ने अपनी एक पोस्ट के कैप्शन में बताया है कि उन्हें 16 साल की जद्दोजहद के बाद यूएस की नागरिकता मिल गई है. 

उन्होंने बताया जब वो टीनएजर थे, तब से उनका यूएस में रहने का सपना था. जो अब पूरा हो चुका है. उनका दूसरा सपना हॉलीवुड स्टार बनने का है. 

रक्षक के लुक पर नजर डालें तो बीते 19 सालों में उनका लुक काफी बदल चुका है. एक चॉक्लेटी बॉय से वो मैच्योर मैन बन चुके हैं. 

उन्होंने अच्छी बॉडी भी बना ली है. वो अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान देते हैं. सालों बाद रक्षक से मिलकर आपको कैसा लगा?