18 July 2024
Credit: Instagram
इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है.
सुनील शेट्टी के बेटी दामाद ने मुंबई के पाली हिल एरिया में लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है.
अथिया-केएल राहुल का अपार्टमेंट 3,350 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है, जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
IndexTap.com की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बिल्डिंग को BMC से पार्शियल ऑक्युपेशन सर्टिफिकेट मिला हुआ है.
अपार्टमेंट के लिए 1.20 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस चुकाई जा चुकी है. प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन 15 जुलाई को किया गया है.
पाली हिल इलाका मुंबई के पॉश इलाके में आता है, जहां कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज रहते हैं.
पाली हिल इलाके में सलमान खान, शाहरुख खान, सैफ अली खान, जाह्नवी कपूर और तृप्ति डिमरी जैसे सितारों का घर है. हालांकि, अब तक कपल ने ऑफिशियली नए घर की अनाउंसमेंट नहीं की है.