पति केएल राहुल-दोस्तों संग प्रेग्नेंट अथिया ने बिताया वक्त, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, Photos

28 जनवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अथिया शेट्टी और केएल राहुल अपने पहले बच्चे का जल्द स्वागत करने वाले हैं. इस बीच कपल ने फ्रेंड्स संग वक्त बिताया.

पति-दोस्तों संग अथिया

सोशल मीडिया पर अथिया और राहुल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इसमें से एक फोटो में अथिया को अपनी बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन कपूर संग पोज करते देखा जा सकता है.

एक और फोटो में राहुल और अथिया अपने दोस्तों संग बैठे पोज कर रहे हैं. क्रिकेटर ने पत्नी अथिया शेट्टी के बेबी बंप पर हाथ रखा हुआ.

ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में अथिया शेट्टी काफी प्यारी लग रही हैं. साथ ही अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट कर रही हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने अपने खाने की फोटो भी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है.

कुछ हफ्ते पहले केएल राहुल ने पत्नी अथिया संग ऑस्ट्रेलिया में बिताए वक्त की फोटोज शेयर की थीं. इसमें अथिया को कॉफी एन्जॉय करते देखा गया था.

नई और पुरानी सभी तस्वीरों में अथिया शेट्टी का प्रेगनेंसी ग्लो साफ देखा जा सकता है. अथिया और राहुल अपने पहले बच्चे का दुनिया में स्वागत करने के लिए बेसब्र हैं.

क्रिकेटर केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने कई साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद 23 जनवरी 2023 को शादी की थी. इस साल उनके पहले बच्चे का जन्म होगा.