जब लड़कियों पर कमेंट कर विवादों में फंसे सुनील शेट्टी के दामाद, हुए सस्पेंड, बोले- डर गया था

24 अगस्त 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

महिलाओं की सेफ्टी और उन्हें लेकर समाज की खराब सोच पर लगातार बात हो रही है. कोलकाता की महिला डॉक्टर के रेप और मर्डर के बाद देशभर में डिबेट छिड़ी हुई है.

केएल राहुल ने कही ये बात

इस बीच क्रिकेटर केएल राहुल ने अपने 'कॉफी विद करण' के एपिसोड को लेकर बात की है. 2019 में करण जौहर के शो पर राहुल अपने साथी क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के साथ नजर आए थे.

शो पर हार्दिक और राहुल ने खुलकर कई चीजों के बारे में बात की थी. इसमें लड़कियों का टॉपिक भी शामिल था. हार्दिक के लड़कियों पर कमेंट को सेक्सिस्ट माना गया था. वहीं राहुल ने ठीकठाक जवाब देने की कोशिश की थी.

हालांकि केएल राहुल की आलोचना इस बात को लेकर हुई थी कि वो हार्दिक पंड्या की बातों को सुनने के बाद भी चुप थे. दोनों के एपिसोड को लेकर इतना तगड़ा विवाद छिड़ गया था कि इस एपिसोड को मेकर्स ने हटा दिया था.

इतना ही नहीं, हार्दिक और राहुल दोनों को उस वक्त हुई ऑस्ट्रेलिया सीरीज से सस्पेंड भी कर दिया गया था. अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में राहुल ने बताया है कि इस बात का उनपर काफी भारी असर हुआ था.

एक पॉडकास्ट में बात करते हुए केएल राहुल ने कहा, 'वो इंटरव्यू अलग दुनिया का था. उसने मुझे पूरी तरह बदल दिया. मैं बचपन में शर्मिला-प्यार से बात करने वाला लड़का था.'

'फिर मैं भारत के लिए खेला और कॉन्फिडेंट बन गया. मुझे लोगों की भीड़ में लोगों के साथ रहने में दिक्कत नहीं थी. 100 लोगों की भीड़ में मैं सबसे बात करता था.'

'अब मैं ऐसा नहीं करता. उस इंटरव्यू ने मुझे बुरी तरह डरा दिया है. टीम से सस्पेंड होना. मैं कभी स्कूल में भी सस्पेंड नहीं हुआ. मुझे सजा नहीं मिली. ये सब मेरे साथ पहले कभी नहीं हुआ था.'

केएल राहुल का ये इंटरव्यू वायरल हो गया है. हार्दिक पंड्या और केएल राहुल के बाद करण जौहर के शो में किसी क्रिकेटर ने शिरकत नहीं की.