1 APR 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल हाल ही में पैरेंट क्लब में शामिल हुए हैं. कपल को बेटी हुई है.
बेटी का पिता बनने पर केएल राहुल की खुशी का ठिकाना नहीं है. उन्होंने पहली बार इस फीलिंग को बयां किया है.
IPL मैच के दौरान दूसरी टीम के प्लेयर नीतिश कुमार रेड्डी ने राहुल से उनकी बेटी के बारे में बात की, सवाल पर क्रिकेटर ब्लश करते दिखे.
पूछे जाने पर कि उनकी बेटी कैसी है? केएल राहुल बोले कि वो बहुत क्यूट है. जाहिर है मैं क्यूट कहूंगा, वो इतनी छोटी सी जो है.
ये बताते हुए केएल राहुल का चेहरा देखने लायक था, वो प्यार से अपने हाथों से इशारा कर बताते दिखे कि वो इतनी सी है.
बता दें, राहुल अथिया और बेटी के लिए इतने डेडिकेटेड हैं कि उन्होंने IPL के अपने पहले मैच से छुट्टी तक ले ली थी.
वो सारा समय अपनी पत्नी और बेटी के साथ ही रहे. फैंस भी उनके इस जेस्चर पर फिदा हो गए हैं. यूजर्स ने कहा है कि अथिया लकी हैं जो राहुल जैसा पति मिला.
अथिया और केएल राहुल 24 मार्च 2025 को एक बेटी के पिता बने. इंस्टा पोस्ट कर कपल ने ये गुड न्यूज शेयर की थी.
वहीं हाल ही में अथिया ने एक इंस्टा स्टोरी में अपडेट कर बताया था कि वो बेटी को लेकर घर आ चुके हैं. नन्ही राजकुमारी का घर में ग्रैंड वेलकम किया गया.