सुनील शेट्टी अपने दामाद केएल राहुल को अपने बेटे की तरह मानते हैं. सुनील शेट्टी केएल राहुल के लिए भी काफी प्रोटेक्टिव हैं.
Pic Credit: Getty Imagesकेएल राहुल कुछ समय से क्रिकेट के मैदान पर अपनी खराब परफॉर्मेंस को लेकर ट्रोल हो रहे हैं. ऐसे में सुनील शेट्टी अपने दामाद के बचाव में आगे आए हैं.
HT संग बातचीत में सुनील शेट्टी ने कहा- मैं जिंदगी में ट्रोल होता रहा हूं. मुझे हमेशा खराब एक्टर कहा गया है.
'हम खुद की मर्जी से इस फील्ड में आए हैं. हमें पता है कि हम कहां जा रहे हैं. मैं उन्हें क्या कह सकता हूं.'
'वो देश के लिए खेलते हैं. देश के लिए खेलना और उसके लिए सेलेक्ट होना अपने आप में बहुत बड़ा सम्मान है.'
सुनील शेट्टी ने आगे कहा- आम जिंदगी में ऐसा होता है. किसी एक प्वॉइंट पर आप लो फील करते हैं, लेकिन दूसरे ही पल हाई फील भी होता है.
'ट्रोल करने वाले लोग आखिर हैं कौन? वो कितनी अहमियत रखते हैं? कभी-कभी मुझे ऐसे लोगों पर दया आती है.'
'अगर आप उनके ( ट्रोल्स) के नजरिए से देखते हैं तो शायद ये उनकी फ्रस्ट्रेशन है. लेकिन कोई बात नहीं. '
'केएल राहुल को अपने बल्ले से जवाब देना होगा. मैं या राहुल या कोई बात करेगा तो उससे कुछ नहीं होगा. उन्हें प्रैक्टिस करके खेलना होगा.'
'कई बच्चे इससे गुजरते हैं. ये उनकी जर्नी है. उन्हें इससे सीखना चाहिए. जिंदगी यहीं खत्म नहीं होती. वो 11 साल की उम्र से खेल रहे हैं और मुझे उनका गेम बेहद पसंद है.'
'राहुल को अपनी फैमिली का हिस्सा बनाकर मैं ब्लेस्ड फील करता हूं. मैं बहुत पहले से उनका फैन हूं.'