कौन हैं ये यूट्यूबर? जिनके साथ फोटो लेने को परेशान करीना के बेटे, सैफ लाइन में लगे

11 OCT

Credit: Insta/Yogen Shah

सैफ अली खान-करीना कपूर ने दोनों बेटों के साथ रविवार को मुंबई में अमेरिकन यूट्यूबर्स मिस्टर बीस्ट, लोगन पॉल और KSI का इवेंट अटेंड किया.

लोगन पॉल से मिले जेह-तैमूर

यहां मलाइका अरोड़ा, जेनेलिया डिसूजा, शिल्पा शेट्टी, अलीजे अग्निहोत्री समेत कई सितारे अपने बच्चों संग नजर आए. इवेंट के इनसाइड वीडियो वायरल हैं.

तैमूर और जेह ने काफी एंजॉय किया. जेह की क्यूट मस्ती पैप्स के कैमरे में कैद हुई. जेह को यूट्यूबर्स संग फोटो खिंचाने की एक्साइटमेंट थी.

जैसे ही अनाउंसमेंट हुई कि कौन-कौन फोटो क्लिक कराना चाहता है, बाकी बच्चों के साथ जेह ने तुरंत हाथ उठाया.

बेटे की विश पूरी करने के लिए करीना ने तुरंत दूर खड़े सैफ को आवाज लगाई. कहा कि तैमूर और जेह की यूट्यूबर्स संग फोटो क्लिक कराएं.

सैफ तैमूर-जेह को स्टेज पर लेकर गए. लोगन पॉल, मिस्टर बीस्ट, KSI से मिले. दोनों बच्चों ने लोगन पॉल संग हैंडशेक किया. वे काफी खुश दिखे.

लोगन एक्टर, बॉक्सर, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर, एंटरप्रन्योर, रेसलर और यूट्यूबर हैं. वो अपने बिजनेस पार्टनर और यूट्यूबर KSI (JJ Olatunji) के साथ अपने हाइड्रेशन ड्रिंक 'प्राइम' को प्रमोट करने आए हैं.

वहीं मिस्टर बीस्ट ने अपने चॉकलेट ब्रांड Feastables को इंडिया में इंट्रोड्यूस किया. लोगन अपने पोडकास्ट, रेसलिंग की वजह से छाए रहते हैं. उनका स्नैक और क्लोदिंग ब्रैंड भी है.

यूट्यूब पर उनके 30 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. 2017, 2019, 2021 में वो हाईएस्ट पेड़ यूट्यूब क्रिएटर्स थे. लोगन ने टीवी और फिल्मों में भी काम किया है.

मिस्टर बीस्ट (जीमी डोनाल्डसन), यूट्यूबर और बिजनेसमैन हैं. उनके यूट्यूब पर 320 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. इंस्टा पर 60 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

मिस्टर बीस्ट अपने चैलेंजिंग और ग्रैंड giveaways के लिए फेमस हैं.  वो 2017 में वायरल हुए थे जब उनका 'काउंटिंग टू 100000' वीडियो लाइमलाइट में आया.

KSI इंफ्लूएंसर, प्रोफेशनल बॉक्सर और म्यूजिशियन हैं. उनकी कई ब्रैंड्स संग कोलेबोरेशन है. व्लॉग और कॉमेडी स्टाइल वीडियोज को लेकर वो फेमस हुए. फिल्मों में भी उन्होंने काम किया है.