11 December 2024
Credit: Social Media
पिछले कुछ समय से कई लोग सोशल मीडिया पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का गलत इस्तेमाल करके सिलेब्रिटी के चेहरे से डीपफेक वीडियो बनाते दिखाई देते हैं.
स्टार प्लस के टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में कोकिला का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रूपल पटेल के साथ हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ जिसने उनके फैंस को हिलाकर रख दिया.
रूपल पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें किसी ने डीपफेक का इस्तेमाल करके उनका एक वीडियो बनाया है.
वीडियो में उनका ट्रांसफॉर्मेशन दिखाया गया है. उनके वीडियो को सोशल मीडिया पर 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देखा है. अब रूपल ने आजतक से भी बात करके इस मामले में अपनी बात रखी है.
रूपल ने कहा, 'मैं किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं हूं. मैं काफी चौंक गई हूं इस वीडियो को देखकर.' उन्होंने आगे इस बढ़ते ट्रैंड के बारे में भी बात की.
उन्होंने कहा, 'मैं समझती हूं कि ये सब मीम्स और डायलॉग्स को एआई के जरिए एडिट किया जाता है. ये एक चुनौती भले ही है लेकिन मुझे लगता है कि हमारी ऑडियंस काफी समझदार है. वो जानते हैं कि क्या सच है और क्या नकली है.
'ऑडियंस हमें सच में काफी प्यार और सम्मान देती है और वो इस एआई वाली वीडियो के बहकावे में नहीं आएंगे.' रूपल ने आगे सिलेब्रिटी के चेहरों का गलत इस्तेमाल करने पर भी अपनी राय दी.
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि उन्हें हमेशा हमारी इजाजत या इसके बारे में हमें इंफॉर्म करना चाहिए. साथ ही ऐसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किसी को हंसाने या एंटरटेन करने में करना चाहिए.'
'मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे चेहरा का गलत इस्तेमाल कहीं नहीं किया गया है.' रूपल पटेल का किरदार कोकिला मोदी मीम कल्चर में काफी फेमस रहा है.
उनके बोले हुए डायलॉग का इस्तेमाल कई लोग मीम्स में किया करते हैं. उनका एक मीम 'रसोड़े में कौन था' सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर भी हुआ था.