13 June 2024
Credit: Amol Parashar
फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक अमोल पराशर, को-स्टार कोंकणा सेन शर्मा को डेट कर रहे हैं. बता दें कि कोंकणा का रणवीर शोरे से तलाक हो रखा है.
दोनों ने साल 2010 में शादी की थी. लेकिन 10 साल बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. दोनों का एक बेटा है हरून जो 13 साल का है.
कुछ समय पहले खबर आई थी कि कोंकणा सेन और अमोल पराशर रिश्ते में हैं. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी उस समय इसपर बयान नहीं दिया था.
अब ई-टाइम्स संग बातचीत में अमोल ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ चीजें बताईं. अमोल ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने एक्ट्रेस संग अपना रिश्ता कन्फर्म नहीं किया.
अमोल ने पार्टनर का नाम तो नहीं लिया, लेकिन कहा- मुझे अपना रिश्ता कन्फर्म करने की सही वजह नहीं मिल पा रही है. मैं अपने रिश्ते को बनाए रखने के लिए इसपर चुप्पी ही साधे रखूंगा.
"मुझे कुछ भी नहीं रोक रहा है. अगर मैंने अपना रिश्ता छिपाकर रखा हुआ है तो ये तो अच्छी बात है. मुझे अपना रिश्ता बहुत रियल लगता है."
"और अगर मैं रिश्ता कन्फर्म कर दूंगा तो मुझे मिलेगा क्या? कुछ भी नहीं. मैं खुश हूं, वो कुश हैं, बस हम दोनों के लिए उतना ही काफी है."