'उसे अकेला छोड़ दो...', 15 साल का बेटा बनने वाला है बाप? अफवाहों पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

4 मार्च 2025

फोटो सोर्स: गेटी इमेज/बैकग्रिड

रियलिटी टीवी स्टार और मॉडल कोर्टनी कर्दाशियां ने अपने बेटे मेसन डिसिक को लेकर चल रही अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है. खबर थी कि 15 साल के मेसन जल्द पिता बनने वाले हैं.

कोर्टनी ने बताया सच

कोर्टनी कर्दाशियां और उनके एक्स हसबैंड के बेटे मेसन इन दिनों चर्चा में हैं. कहा जा रहा है कि जल्द 15 साल के मेसन अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. इसपर अब कोर्टनी का रिएक्शन सामने आया है.

बेटे को लेकर चल रही अफवाहों पर कोर्टनी ने बयान जारी किया है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'मैंने अपने और अपने परिवार उड़ी अफवाहों पर मुश्किल से ही कुछ कहती हूं.'

'लेकिन ये मेरे बच्चे के बारे में है और मैं किसी को भी एक पल के लिए झूठ को सच मानने नहीं दूंगी. मेसन का कोई बच्चा नहीं है.'

कोर्टनी ने मेसन के नाम के नकली सोशल मीडिया अकाउंट को भी झाड़ लगाई. साथ ही उन्होंने साफ किया कि उनके बेटा सोशल मीडिया पर नहीं है. मॉडल ने कहा कि इंटरनेट पर दिखने वाली हर चीज का भरोसा नहीं करना चाहिए.

उन्होंने लिखा, 'ये अकाउंट जो मेसन होने का दिखावा कर रहे हैं, नकली हैं. मैं मीडिया से आग्रह करती हूं कि रिस्पेक्टफुल रहें. वो एक बच्चा है, जिसके खुद के जज्बात हैं और आगे एक सुंदर जिंदगी है.'

'उसके बारे में मनगढ़ंत और झूठी बातें फैलाना बंद करो. और जो भी लोग मेरे बच्चों के बारे में वीडियो बना रहे हैं. कृपया करके रुक जाओ और उन्हें अकेला छोड़ दो.'

मेसन डिसिक ने बीते सालों में लाइमलाइट से दूरी बना ली है. उन्हें मां कोर्टनी के रियलिटी शो 'द कर्दाशियां' में भी नहीं देखा जा रहा था. हालांकि मई 2024 में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना पहला अकाउंट बनाया था.