सांप-कीड़ों का कृष्णा पर हमला, रोहित शेट्टी को नहीं आया तरस, बोले- छोटी बच्ची हो क्या?

6 AUG 2024

Credit: Instagram

खतरों के खिलाड़ी 14 में जैकी श्रॉफी की बेटी और टाइगर की बहन कृष्णा पार्टिसिपेट कर रही हैं. उनकी डेयरिंग स्प्रिट को सभी सलाम करते हैं.

कृष्णा की निकली चीखें

कृष्णा स्टंट शो में अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. अपकमिंग एपिसोड में वो एक खतरनाक स्टंट करने वाली हैं. जिसे करने में उनकी चीखें निकली हैं.

प्रोमो में दिखाया गया है कृष्णा एक बॉक्स में लेटी हैं. जो कि सांपों और कीड़े मकोड़ों से भरा हुआ है. सभी कृष्णा की बॉडी पर रेंग रहे हैं.

कृष्णा की चीखें निकली जा रही हैं. वो कितनी अनकंफर्टेबल और डरी हुई हैं. ये स्टारकिड को देखकर साफ नजर आता है.

मुंह पर सांप रेंग रहे हैं. कृष्णा को कुछ भी दिखना बंद हो गया है क्योंकि सांप आंखों के ऊपर चल रहे हैं. हालांकि उन्हें सेफ्टी गॉगल्स पहने हुए हैं.

स्टारकिड के चीखने चिल्लाने से रोहित शेट्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता है. वो अपनी मस्ती मजाक में लगे हैं.

रोहित कहते हैं- चीखोगी, चिल्लाओगी, अब तेरा क्या क्या? इतना क्या रोती हो? छोटी बच्ची हो क्या? ये सुन सभी कंटेस्टेंट्स हंसने लगते हैं.

छोटी बच्ची हो क्या? कृष्णा के भाई टाइगर का हिट डायलॉग है. इसे होस्ट रोहित शेट्टी ने उनकी बहन कृष्णा पर इस्तेमाल किया.

कृष्णा का ये प्रोमो देख उनकी मां ने भी रिएक्ट किया है. कमेंट बॉक्स में आयशा श्रॉफ ने सरप्राइजिंग और हार्ट इमोजी बनाया है.