14 Aug 2024
Credit: Instagram
जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ इन दिनों रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' में नजर आ रही हैं.
ऐसी चर्चा चल रही है कि 'खतरों के खिलाड़ी' खत्म होने के बाद वो सलमान खान के शो 'बिग बॉस 18' में हिस्सा ले सकती हैं.
कृष्णा ने शो को लेकर अपनी राय भी रखी है. ईटाइम्स संग बातचीत में उन्होंने कहा कि 'मुझे लगता है कि मैं बिग बॉस में अच्छा परफॉर्म कर पाऊंगी.'
'मैं अलग-अलग तरह के लोगों के साथ ढलना जानती हूं. खतरों के खिलाड़ी के सफर को देखती हूं, तो लगता है कि अब सबकुछ आसान है.'
'कोई कंटेस्टेंट्स मुझसे चाहें कितना भी लड़े, लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता है. मैं चीजों को सिर्फ ब्लैक एंड व्हाइट नजरिए से देखती हूं. मेरी लाइफ में ग्रे शेड की जगह नहीं है.'
'मैं अपनी फीलिंग्स को लेकर बहुत ज्यादा ईमानदार हूं. मैं पहले टीवी पर नहीं आई. इसलिए मुझे सोच-समझकर बोलना नहीं आता है.'
बिग बॉस 18 अक्टूबर के पहले हफ्ते में शुरू होने जा रहा है. देखते हैं कि कृष्णा शो का हिस्सा होंगी या नहीं.