5 SEPT 2024
Credit: Instagram
जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्ण स्टंट रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' में अपने डर से जीतकर सबको इंप्रेस कर रही हैं.
एलिमिनेट होने के बाद उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई, तबसे उनका गेम और अप हुआ है. हर वीक वो शानदार परफॉर्म कर रही हैं.
अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है जिसमें कृष्णा के अनफिल्टर्ड जवाब निम्रत कौर आहलूवालिया और शिल्पा शिंदे को चुभे हैं.
रोहित शेट्टी ने उनसे शिल्पा और निम्रत को लेकर सवाल पूछे. जैकी की बेटी ने बिना शुगर कोट किए दोनों हीरोइनों को आईना दिखाया.
कृष्णा ने माना कि निम्रत उनकी कॉम्पिटिटर नहीं हैं. उन्होंने खुद ज्यादा अच्छे स्टंट परफॉर्म किए हैं. कृष्णा की ये बात सुनकर निम्रत को मिर्ची लगी.
एक्ट्रेस ने कहा- अच्छी बात है अगर उन्हें लगता है वो मुझसे ज्यादा स्ट्रॉन्ग हैं. मुझे पसंद है जब लोग मुझे कम आंकते हैं.
रोहित शेट्टी ने शिल्पा शिंदे को लेकर पूछा कि क्या उन्हें सबसे पंगा लेने की आदत है? ये उनका सबसे अच्छा टाइमपास है?
कृष्णा ने कहा- शिल्पा पोक करती हैं. वो प्री-प्लान्ड लगता है. अगर ये एनर्जी वो स्टंट में डायवर्ट करेंगी तो ज्यादा आगे बढ़ेंगी.
फैंस को कृष्णा का यूं ईमानदारी से जवाब देने पसंद आया है. शो में वो अच्छा कर रही हैं. बीते वीकेंड वो शालीन संग बेस्ट जोड़ी बनी थीं.