17 FEB
Credit: Instagram
फिल्म इंडस्ट्री में हीरो-हीरोइन के बीच लंबा ऐज गैप होना नई बात नहीं है. तमिल एक्टर कार्थि की अपकमिंग फिल्म 'Vaa Vaathiyaare' चर्चा में है.
इस फिल्म में उनकी हीरोइन फाइनल हो गई है. कृति शेट्टी को उनके अपोजिट कास्ट किया गया है. दोनों के बीच 26 साल का अंतर है.
कार्थि जहां 47 साल के हैं, वहीं कृति 21 साल की हैं. इससे भी ज्यादा हैरानी वाली बात ये है जब कृति चाइल्ड एक्टर थीं वो एक्टर संग नजर आई थीं.
कार्थि की 2010 में आई फिल्म Naan Mahaan Alla में दोनों ने स्क्रीन शेयर किया था. तब कृति बच्ची थीं. अब 15 साल बाद वो उनकी हीरोइन बनेंगी.
कृति ने 2021 में तेलुगू फिल्म Uppena से बतौर लीड एक्ट्रेस फिल्मों में डेब्यू किया था. तब उनकी उम्र 17 साल थी. तमिल डेब्यू द वॉरियर से उन्हें फेम मिला.
अब Vaa Vaathiyaare में उन्हें कार्थि संग काम करने का मौका मिला है. मूवी का पहला सिंगल हाल ही में रिलीज किया गया है.
कम लोगों को मालूम है कि कृति ने हिंदी मूवी सुपर 30 में भी काम किया है. उनका रोल छोटा था, इसलिए शायद उन्हें नोटिस नहीं किया गया.
कृति ने साउथ के बड़े हीरोज संग काम किया है. उनकी हिट मूवीज में ARM, द वॉरियर, श्याम सिंघा रॉय, Uppena शामिल हैं.
इंस्टा पर कृति के 8.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. रियल लाइफ में वो बेहद ग्लैमरस हैं. कार्थि संग मूवी को लेकर वो सुपर एक्साइटेड हैं.