करोड़पति बिजनेसमैन के प्यार में एक्ट्रेस? संग आई नजर, रिश्ता हुआ कंफर्म! 

7  Jan

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की लव लाइफ बीते कुछ समय से टॉक आफ द टाउन बनी हुई है. ऐसी चर्चा है कि कृति यूके बेस्ड बिजनेसमैन कबीर बहिया को गुपचुप डेट कर रही हैं.

रिश्ते में हैं कृति?

कृति को अक्सर कबीर संग सीक्रेट वेकेशन पर एन्जॉय करते हुए देखा जाता है. दोनों की लवी-डवी फोटोज इंटरनेट पर वायरल रहती हैं. 

रिलेशनशिप की चर्चा के बीच कृति अब एक बार फिर कबीर बहिया संग नजर आईं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कृति रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर संग एक रूम में बैठी दिखाई दीं. 

कृति और कबीर के साथ पाकिस्तान के दिग्गज सिंगर राहत फतेह अली खान और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मेहविश हयात भी नजर आईं.

राहत फतेह अली खान और एक्ट्रेस मेहविश हयात एक दूसरे के सुर से सुर मिलाकर गाना गाते दिखे, जबकि कृति और कबीर दोनों ही सिंगिंग एन्जॉय करते दिखाई दिए. 

कृति और कबीर बहिया को साथ देखकर दोनों के रिलेशनशिप की खबरों ने फिर से तूल पकड़ लिया है. इससे पहले भी दोनों दुबई में साथ दिखे थे. दोनों ने क्रिसमस भी साथ सेलिब्रेट किया था.

हालांकि, कृति और कबीर ने अब तक अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल नहीं किया है. लेकिन फैंस को यकीन है कि दोनों रिश्ते में हैं.