करोड़पति बिजनेसमैन संग एक्ट्रेस का रिश्ता कंफर्म! राहत फतेह अली खान के शो में झूमी, धोनी भी दिखे

29 दिसंबर 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड की टैलेंटेड और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस कृति सेन बीते कुछ समय से अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर सुर्खियों में हैं. 

कृति का रिश्ता कंफर्म

Credit: Credit name

कृति को लेकर जोरों-शोरों से चर्चा है कि वो यूके बेस्ड करोड़पति बिजनेसमैन कबीर बहिया को डेट कर रही हैं. 

Credit: Credit name

एक्ट्रेस पहले तो कबीर संग छोरी- छिपे पार्टी करती नजर आती थीं, लेकिन अब कृति खुद ही कबीर संग तस्वीरें शेयर करने लगी हैं. 

Credit: Credit name

इस समय कृति न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए दुबई में हैं. खास बात ये है कि उनके साथ दुबई में रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया भी हैं.

Credit: Credit name

कृति की बहन नूपुर सेनन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दुबई से कुछ खास पोस्ट शेयर किए हैं. सेनन सिस्टर्स दुबई में मशहूर सिंगर राहत फतेह अली खान का कॉन्सर्ट अटेंड करती दिखीं.

Credit: Credit name

नूपुर सेनन के साथ उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड  स्टेबिन बेन भी नजर आ रहे हैं. दोनों राहत फतेह अली खान के गानों पर झूमते दिखे. कृति सेनन भी सिंगर के गानों पर झूमती नजर आईं.

Credit: Credit name

कॉन्सर्ट की एक तस्वीर में कृति सेनन के रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया भी दिखाई दे रहे हैं. नूपुर ने फोटोज में कबीर को टैग भी किया है, जिसका मतलब साफ है कि कृति और कबीर दुबई में साथ हैं. 

Credit: Credit name

कबीर बहिया ने भी कॉन्सर्ट के वीडियोज अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए हैं.

Credit: Credit name

महेंद्र सिंह धोनी भी कृति और नूपुर सेनन संग राहत फतेह अली खान का कॉन्सर्ट एन्जॉय करते दिखाई दिए. धोनी ने राहत फतेह अली खान संग तस्वीरें भी क्लिक कराईं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

Credit: Credit name

इससे पहले कृति और कबीर एक साथ क्रिसमस मनाते दिखे थे. अब दोनों को फिर से साथ देखकर उनके रिश्ते को कंफर्म ही माना जा रहा है. हालांकि, दोनों ने रिश्ते पर चुप्पी नहीं तोड़ी है.

Credit: Credit name