24 AUG
Credit: Social Media
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन बीते लंबे समय से अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर हेडलाइन्स में बनी हुई हैं.
कृति को लेकर ऐसी चर्चा है कि एक्ट्रेस यूके बेस्ड करोड़पति बिजनेसमैन कबीर बहिया को सीक्रेटली डेट कर रही हैं.
कृति ने कबीर बहिया संग अपने रिश्ते को कंफर्म तो नहीं किया है, लेकिन उन्होंने ये जरूर बताया कि आखिर वो कैसा रिश्ता चाहती हैं.
Nikhil Kamath को दिए इंटरव्यू में कृति से पूछा गया कि क्या रिलेशनशिप में वो पहले सॉरी बोलती हैं? इसपर उन्होंने कहा कि ये डिपेंड करता है.
अगर मुझे लगेगा कि मैं गलत नहीं हूं तो मैं बिल्कुल माफी नहीं मागूंगी. लेकिन हां मैं चीजों को सुलझाने की कोशिश जरूर करूंगी. मैं चीजों को सुलझाए बिना नहीं छोड़ती. मैं प्रॉब्लम के बारे में बात करती हूं.
कृति से आगे पूछा गया कि क्या वो छोटी-छोटी बातों पर रोती हैं? इसपर एक्ट्रेस ने कहा- मैं ये नहीं कहूंगी कि मैं रोती नहीं हूं. मैं भी रोती हूं, लेकिन किसी भी वजह पर नहीं.
कृति ने कहा कि वो ज्यादातर मौकों पर रोती तो नहीं हैं, लेकिन बीते कुछ सालों में वो ऐसे दौर से गुजरी हैं, जब उन्हें बहुत लो फील हुआ है.
अपनी प्रोफेशनल लाइफ कृति बोलीं- मेरे काम में कोई एंड गोल नहीं है, क्योंकि मैं काम करते रहना चाहती हूं. मैं जो करती हूं उससे मुझे प्यार है. मुझे सेट पर रहना पसंद है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो कृति आखिरी बार 'क्रू' फिल्म में दिखी थीं. एक्ट्रेस अब जल्द ही 'दो पत्ती' में नजर आने वाली हैं.