क्र‍िसमस पर कृति सेनन ने रिश्ता कर दिया कंफर्म! तस्वीर में दिखे बॉयफ्रेंड के पैर?

25 Dec

Credit: Kriti Sanon

25 दिसंबर का दिन क्रिश्चियन्स के लिए खास है. पर इस दिन को हर इंसान सेलिब्रेट करता है. बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी किया, लेकिन अपने फेवरेट शख्स के साथ. 

किसके साथ हैं कृति?

कृति ने क्रिसमस पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं. इनमें उन्होंने दिखाया कि आखिर वो अपना फेवरेट डे किस तरह सेलिब्रेट कर रही हैं. 

एक्ट्रेस ने कबीर संग एक फोटो शेयर की, जिसमें दोनों के पैर नजर आ रहे हैं. हालांकि, कृति, कबीर के साथ हैं, ये कन्फर्म नहीं हुआ है. 

पर कुछ दिनों से कृति और कबीर का नाम साथ जुड़ रहा है. ऐसे में फैन्स कयास लगा रहे हैं कि कृति और कबीर क्रिसमस पर साथ में ही हैं. 

दोनों को कुछ दिन पहले एक शादी में साथ देखा गया था. इसमें साक्षी धोनी और एमएस धोनी भी इनके साथ नजर आए थे. कई बार वेकेशन पर भी दोनों जा चुके हैं. 

एक तस्वीर कृति ने सैंटाक्लॉज के साथ शेयर की है. फैन्स का कहना है कि ये कबीर बाहिया ही हैं जो सैंटाक्लॉज बने हुए हैं. हालांकि, कृति की ओर से अबतक कोई रिस्पॉन्स इसपर नहीं आया 

न तो कृति और न ही कबीर ने अपने इस रिश्ते पर मुहर लगाई है, पर जिस तरह से दोनों साथ में स्पॉट होते हैं, वो देखकर लगता है कि दोनों दोस्त से बढ़कर हैं.