31 JULY 2024
Credit: Social Media
बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस कृति सेनन आखिर किसे डेट कर रही हैं? ये सवाल लंबे समय से चर्चा में है.
एक्ट्रेस को लेकर बीते कुछ वक्त से ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही थीं कि कृति यूके बेस्ड बिजनेसमैन कबीर बहिया को सीक्रेटली डेट कर रही हैं.
लेकिन अब कृति के नए वीडियो ने कबीर बहिया संग उनके सीक्रेट रिलेशनशिप को कंफर्म कर दिया है.
दरअसल, कृति इन दिनों ग्रीस में अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए पहुंची हुई हैं. उन्होंने अपनी बहन संग एक वीडियो इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. वीडियो में कृति ब्लैक बिकिनी टॉप पर ब्लैक प्रिंटेड जैकेट पहने दिखीं.
दूसरी तरफ कबीर बहिया ने भी दोस्तों संग पार्टी करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि कबीर भी वही ब्लैक जैकेट पहने दिखे हैं, जो कृति ने पहनी है.
मतलब साफ है कि हर गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की तरह कृति और कबीर भी एक दसरे संग कपड़े शेयर करते हैं. दोनों की सेम जैकेट ने उनके रिश्ते को कंफर्म कर दिया है.
इससे पहले भी सेम लोकेशन पर पार्टी करते हुए दोनों की तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं. कृति और कबीर बॉलीवुड के मोस्ट टॉक्टिव कपल बन चुके हैं.
कबीर बहिया की बात करें तो वो यूके बेस्ड करोड़पति बिजनेसमैन हैं. वो लंदन में रहते हैं. उनका जन्म 1999 लंदन में हुआ था.
कृति और कबीर की उम्र में करीब 9-10 साल का फासला है. कृति 34 साल की हैं, जबकि कबीर की उम्र 24 साल बताई जा रही है.
कबीर के पिता कुलजिंदर बहिया भी बहुत बड़े बिजनेसमैन हैं. वो यूके बेस्ड ट्रैवल एजेंसी Southall Travel एजेंसी के मालिक हैं.
कबीर कई भारतीय क्रिकेटर्स संग स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पंड्या से उनकी दोस्ती काफी गहरी है.
हार्दिक पंड्या की शादी में कबीर स्पेशल गेस्ट थे. क्रिकेटर की शादी से भी उन्होंने तस्वीरें शेयर की थीं.
कबीर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी से भी खास बॉन्ड शेयर करते हैं. वो कई दफा साक्षी संग दिखे हैं. वैसे कबीर बहिया से मिलकर आपको कैसा लगा?