पहली बार करोड़पति BF संग दिखी एक्ट्रेस, मिली परिवार की मंजूरी, देखकर फैंस खुश

3 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कृति सेनन इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं. काफी वक्त से खबरें आ रही हैं कि एक्ट्रेस करोड़पति बिजनेसमैन कबीर बाहिया को डेट कर रही हैं.

बॉयफ्रेंड संग दिखीं कृति सेनन

दिवाली के मौके पर कृति सेनन को बॉयफ्रेंड कबीर संग पार्टी करते देखा गया था. कृति ने अपने परिवार संग दिवाली का जश्न मनाया था, जिसमें सितारों समेत बॉयफ्रेंड कबीर भी पहुंचे थे.

इस पार्टी से वायरल हुई एक फोटो में कृति सेनन, उनकी बहन नूपुर सेनन और एक दोस्त संग कबीर बाहिया को पोज करते देखा गया था. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.

दिवाली साथ मनाने के बाद कृति सेनन और कबीर बाहिया को पहली बार पब्लिक में साथ देखा गया. दोनों ने अपने रिश्ते को छिपाकर रखा हुआ है. ऐसे में फैंस उन्हें देख खुश हो गए हैं.

मुंबई एयरपोर्ट पर कपल को साथ देखा गया. कबीर आगे चल रहे थे और कृति सेनन पीछे मास्क लगाकर आ रही थीं. पैपराजी से बचते हुए कबीर निकल गए, वहीं कृति ने कैमरा के लिए पोज किया.

पैपराजी के कैमरा के लिए भले ही दोनों ने साथ पोज न किया हो, लेकिन एयरपोर्ट पर दोनों को साथ अपनी आईडी चेक करवाते भी देखा गया. दोनों के फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं.

कृति सेनन के परिवार संग पार्टी करने के बाद माना जा रहा है कि कबीर बाहिया संग एक्ट्रेस के रिश्ते को परिवार की मंजूरी भी मिल गई है. 

जानकारी के मुताबिक, कबीर बहिया एक करोड़पति बिजनसमैन हैं. वो लंदन में रहते हैं. कबीर, कृति से करीब 9-10 साल छोटे हैं. भारतीय क्रिकेटर्स महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पंड्या संग उनकी दोस्ती है.

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो कृति सेनन को पिछली बार फिल्म 'दो पत्ती' में देखा गया था. इसमें उन्होंने पहली बार डबल रोल निभाया, जिसके लिए उनकी तारीफ हो रही है.