करोड़पति ब‍िजनेसमैन संग कृति सेनन ने रिश्ता किया कंफर्म! मुस्कुराहट पर हुईं फ‍िदा 

20 NOV 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन लंबे समय से अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं.

कृति का रिश्ता कंफर्म?

कृति को लेकर रिपोर्ट्स हैं कि वो यूके बेस्ड करोड़पति बिजनेसमैन कबीर बहिया को डेट कर रही हैं. कृति और कबीर की सीक्रेट वेकेशन से कई दफा तस्वीरें भी वायरल हो चुकी हैं.

हालांकि, कृति या कबीर ने कभी अपने रिलेशनशिप की खबरों को एक्सेप्ट नहीं किया. 

लेकिन डेटिंग की रिपोर्ट्स के बीच अब कृति ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया संग एक रोमांटिक फोटो शेयर की है, जिसके बाद उनके रिश्ते को कंफर्म माना जा रहा है.  

दरअसल, कबीर बहिया के बर्थडे के खास मौके पर कृति सेनन ने उनके साथ वेकेशन से एक रोमांटिक फोटो शेयर करके कबीर को बर्थडे विश किया है. 

फोटो में कृति और कबीर एक दूसरे की बांहों में नजर आ रहे हैं. दोनों स्माइल करते हुए कैमरे को पोज देते दिखे. 

फोटो में कृति और कबीर की मिलियन डॉलर स्माइल बता रही है कि एक साथ टाइम स्पेंड करके दोनों कितने खुश हैं. 

कबीर संग फोटो शेयर करके कृति ने कैप्शन में लिखा- हैप्पिएस्ट बर्थडे के. उम्मीद करती हूं कि तुम्हारी मासूम मुस्कुराहट हमेशा कामय रहे. 

कबीर के लिए कृति की रोमांटिक पोस्ट के बाद उनके रिश्ते को कंफर्म माना जा रहा है. फैंस का मानना है कि शायद अब उनके रिश्ते को परिवार की मंजूरी मिल गई है. 

कृति के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार फिल्म दो पत्ती में दिखी थीं. इस फिल्म को उन्होंने प्रोड्यूस भी किया था.