26 Oct 2024
Credit: Kriti Sanon
कृति सेनन की फिल्म 'दो पत्ती' हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. फिल्म के प्रमोशन्स में एक्ट्रेस बिजी हैं. एक इंटरव्यू में कृति ने बोटॉक्स और कॉस्मेटिक सर्जरी पर बात की.
देखा जाए तो कृति जैसी पहले दिखाई देती थीं, अब वैसी नहीं दिखतीं. चेहरा पर अगर गौर किया जाए तो पहले से काफी बदला-बदला नजर आता है.
फिल्मफेयर संग बातचीत में कृति ने कहा कि मैं किसी को जज नहीं करती. अगर कोई सुंदर दिकने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी करवाता है तो इसमें बुराई कोई नहीं.
"हां, मैं ये भी कहना चाहती हूं कि यंग लड़कियां जो सुंदर दिखना चाहती हैं वो खुद पर इसे हावी न होने दें, न ही सुंदर दिखने को लेकर कोई प्रेशर महसूस करें. क्योंकि हर कोई अपने आप में किसी न किसी तरह से सुंदर है."
"मुझे लगता है कि अगर आप अपनी बॉडी या फेस के कुछ पार्ट्स को बदलवाना चाहते भी हैं तो ये पूरी तरह आप पर निर्भर करता है. अगर ये करके आप कॉन्फिडेंट महसूस करते हैं तो कराइये."
"ये आपकी लाइफ है, बॉडी है और फेस है. कोई अगर आपको जज करता है तो उसे करने दें. आप खूबसूरत दिखना चाहते हो और आपने सर्जरी कराई है तो इसमें गलत क्या है."
"अगर आप एक ऐसे प्रोफेशन में हैं, जहां आपका चेहरा ही सबकुछ है तो कॉस्मेटिक सर्जरी कराना बुरी बात नहीं. मुझे लगता है कि मानसिक तौर पर हम जो सोचते हैं वो हमारे फेस पर आता है."
"अगर आपको नैचुरली खूबसूरत दिखना है तो मैं तो कहूंगी कि अपनी सेहत, खान-पान और मानसिक स्थिति पर ध्यान दें. ये ज्यादा जरूरी है."